आ गया दुनिया का पहला 6 हाथों वाला रोबोट, खूबियां जान हो जाएंगे हैरान!

7 mins read
210 views
आ गया दुनिया का पहला 6 हाथों वाला रोबोट, खूबियां जान हो जाएंगे हैरान!
December 9, 2025

Six Arm Robot:  Robot Technology के क्षेत्र में एकबार फिर चीन ने तहलका मचा दिया है। इसबार यह कारनामा किसी बड़े रोबोट निर्माण कंपनी ने नहीं बल्कि होम-अप्लायंसेज़ दिग्गज कंपनी Midea ने कर दिखाया है। कंपनी ने एक ऐसा रोबोट का निर्माण किया है जिसके 6 हाथ है। 360 डिग्री घूम सकता है और एक साथ कई अलग-अलग काम भी कर सकता है। जिसके बाद तकनीकी दुनिया में हलचल सी मच गई है। Miro U नाम के इस नया रोबोट को लेकर टेक जगत में चर्चाओं का बाजार गर्म है। Midea कंपनी का कहना है कि इसे खासकर फैक्‍ट्र‍ियों के लिए बनाया है, जहां वह मुश्किल कामों को पूरा कर पाएगा। इस नेक्‍स्‍ट जेनरेशन Humanoid Robot का नाम Miro U है। यह ऊपर की तरफ उठ सकता है। 360 डिग्री में घूम सकता है। दावा है कि इसके 6 इंसानों जैसे हाथ अपनी जिम्‍मेदारी को पूरी सिद्दत के साथ करने में सक्षम।

चीन की इस कंपनी ने बनाया अद्बभुत रोबोट, जानिए 6 हाथ और 360 डिग्री तक घूमकर काम करनेवनाले रोबोट की खूबियां

पहियवाला ‘फैक्ट्री वर्कर’, काम करेगा आसान

जहां दुनिया अभी भी दो पैरों वाले ह्यूमनॉइड्स के स्थिर संतुलन को लेकर संघर्ष कर रही है। वहीं Midea  ने पहियों का रास्ता चुना। वजह साफ है। फैक्ट्रियों में फर्श सपाट होते हैं, जहां पहियों का इस्तेमाल ज्यादा तेज, सुरक्षित और किफायती साबित होता है। रिपोर्टों (ref.) के मुताबिक कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट वेई चांग ने कहा कि Miro U के 6 हाथ है पैर की जगह पहिया लगा हुआ है जो बिना किसी रुकावट के एक स्टेश़न से दूसरे स्टेशन तक जा सकता है और फिर 360-डिग्री घूमकर काम शुरू कर देता है। यह डिजाइन बताता है कि मीडिया की सोच मानव जैसा बनाने की होड़ में शामिल होने की नहीं है। इसे तो काम को बेहतर बनाने के लिए बनाया गया है।

READ MORE– ईमेल गलत भेज दिया तो भी…अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं

मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों के लिए गेम-चेंजर

फैक्ट्रियों में उत्पादन कार्य को चरणों में विभाजित किया गया होता है। सबकी अपनी-अपनी जिम्मेदारियां होती है। सभी एक-दूसरे कार्य क्षमता पर निर्भर होते हैं। ऐसे में Miro U का 6 हाथ कई चरणों के कार्य को एक साथ कर सकता है। इससे प्रोडक्शन लाइन का ‘वेट टाइम’ काफी घट सकता है। यानी कम संसाधन में ज्यादा उत्पादन, कम त्रुटियां रहित कार्य प्रोडक्शन को बढ़ा सकती है। कंपनी ने संकेत दिया है कि कंपनी इस रोबोट को अपनी अपनी फैक्ट्रियों में इस साल के अंत तक तैनात कर देगी।

READ MORE- Apple ने दी यूजर्स को नई चेतावनी, ब्राउजर नहीं, आप ट्रैक हो रहे…आखिर क्यों?

Miro U सिर्फ शुरुआत है, Mila सीरीज भी जल्द

मीडिया सिर्फ एक मॉडल बनाकर नहीं रुक रही। कंपनी Mila सीरीज पर भी काम कर रही है। जो घरों और कमर्शियल जगहों के लिए अधिक बहुउद्देश्यीय रोबोट होंगे। इससे साबित होता है कि मीडिया खुद को सिर्फ होम-अप्लायंसेज़ ब्रांड तक सीमित रहना नहीं चाहती है। यह अपनेआपको रोबोटिक्स-ड्रिवन टेक्नोलॉजी कंपनी के तौर स्थापित होना चाहती है। यानी कंपनी दोनों सेक्टरों में अपना वर्चस्व बनाने की रणनीति के तहत कार्य कर रही है।

अब सैटेलाइट से घर तक सीधे पहुंचेगा इंटरनेट, भारत में Starlink का वेबसाइट हुआ लाइव
Previous Story

अब सैटेलाइट से घर तक सीधे पहुंचेगा इंटरनेट, भारत में Starlink का वेबसाइट हुआ लाइव

Airtel -Google डील: अब SMS में ही मिलेगा WhatsApp वाला पूरा मज़ा
Next Story

Airtel – Google डील: अब SMS में ही मिलेगा WhatsApp वाला पूरा मज़ा

Latest from Artificial Intelligence

NVIDIA-AMD पर ट्रंप का टैरिफ

NVIDIA-AMD पर ट्रंप का टैरिफ वार! AI चिप्स पर लगाया 25% टैक्स!

US chip tariff 25 percent: अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump ने उन्नत कंप्यूटिंग चिप्स पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है। बताया जा रहा है कि उन्होंने आधिकारिक आदेश

Don't Miss