DeepSeek के बाद चीन ने हाल ही में एक और नया AI klingai 2.0 मॉडल लॉन्च किया है। यह AI मॉडल हॉलीवुड स्टाइल के वीडियो को पल भर में बना देता है।
Kling AI 2.0: चीन ने एक बार फिर AI की दुनिया में हलचल मचा दी है। DeepSeek के बाद अब एक नया चीनी AI मॉडल सामने आया है। चीन का दावा है कि यह दुनिया का सबसे ताकतवर AI वीडियो जेनरेटर है। यह नया मॉडल हॉलीवुड फिल्मों जैसे वीडियो कुछ ही सेकंड्स में तैयार कर सकता है। यानी अगर आप किसी फिल्मी सीन जैसा वीडियो बनवाना चाहते हैं, तो यह AI उसे तैयार कर देगा वो भी रियलिस्टिक क्वालिटी में।
किससे हो रही है तुलना?
इस AI की तुलना OpenAI के Sora मॉडल से की जा रही है, जो अब तक सबसे एडवांस वीडियो जनरेशन AI माना जा रहा था, लेकिन चीन का कहना है कि उनका नया AI Sora को कड़ी टक्कर देता है और कई मामलों में उससे आगे भी है। इससे पहले DeepSeek नाम का चीनी AI मॉडल लॉन्च होते ही अमेरिका की सिलिकॉन वैली में हलचल मचा चुका है।
क्या है Kling AI 2.0?
चीन ने एक और दमदार AI मॉडल पेश किया है, जिसे Kling AI 2.0 के नाम से लॉन्च किया गया है। Kling AI 2.0 एक टेक्स्ट-टू-फोटो और टेक्स्ट-टू-वीडियो जनरेशन AI मॉडल है, जो कुछ ही सेकंड में हाई-क्वालिटी वीडियो और इमेज तैयार कर सकता है। इसकी खास बात ये है कि यह हॉलीवुड स्टाइल वीडियो और बेहद रियलिस्टिक ग्राफिक्स बना सकता है। Kling AI को पिछले साल जून में पेश किया गया था। अब इसका नया वर्जन Kling AI 2.0 ग्लोबली लॉन्च कर दिया गया है। लॉन्च होते ही इस मॉडल के यूजर्स की संख्या 2.2 करोड़ पहुंच चुकी है।
क्यों है ये इतना खास?
इस AI मॉडल ने टेक इंडस्ट्री के बड़े-बड़े नामों को चुनौती दी है, खासकर OpenAI के Sora को। कई टेस्ट में यह उसे भी पीछे छोड़ चुका है। खास बात ये है कि इसे फिल्म, एडवरटाइजिंग और गेमिंग इंडस्ट्री में बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जा सकता है।