आपने Ghibli style art बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, लेकिन सिर्फ चार लाइक मिले? लेकिन हम आपको एक ऐसा प्लान बताएंगे जिसके जरिए आप पैसे कमा सकते हैं।
Ghibli Style Art : Ghibli style art आजकल सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। हर कोई इस ट्रेंड को फॉलो कर रहा है और अपनी फोटो को Ghibli style में एडिट कर पोस्ट कर रहा है, लेकिन क्या आपको पता है कि यह सिर्फ लाइक्स और व्यूज बढ़ाने के लिए नहीं, बल्कि कमाई का भी बढ़िया जरिया बन सकता है? इस आर्ट स्टाइल से आप अपनी पॉकेट मनी कमा सकते हैं।
कैसे कमा सकते हैं पैसे?
अगर आपको Ghibli style art पसंद है, तो आप इसे सीखकर और क्रिएट करके पैसे कमा सकते हैं। Ghibli style art का क्रेज सोशल मीडिया पर जबरदस्त है, लेकिन हर कोई इसे परफेक्ट तरीके से नहीं बना पा रहा है। खासतौर पर ChatGPT जैसे फ्री टूल्स से बनी इमेज हमेशा अच्छी क्वालिटी की नहीं आती। यही वजह है कि लोग बेहतर Ghibli art पाने के लिए पैसे देने को तैयार रहते हैं।
पेड AI टूल का इस्तेमाल करें: फ्री टूल्स से बनी इमेज की क्वालिटी हमेशा अच्छी नहीं होती। पेड AI टूल का इस्तेमाल करके हाई-क्वालिटी इमेज जेनरेट करें। इस छोटी-सी इन्वेस्टमेंट से आप हजारों रुपये कमा सकते हैं।
फोटो बनाकर बेचें: अपनी फैमिली, फ्रेंड्स और सोशल मीडिया के जरिए अपने आर्टवर्क को प्रमोट करें। लोगों को Ghibli style में फोटो बनाकर दें और इसके लिए चार्ज करें। अगर आप प्रति फोटो 100 रुपये भी लेते हैं, तो यह आपके लिए एक अच्छी इनकम बन सकती है।
सोशल मीडिया पर प्रमोशन करें: Instagram, Facebook and Whatsapp स्टोरी पर अपनी Ghibli style इमेज शेयर करें। स्टोरी में लिखें कि अगर किसी को ऐसी फोटो चाहिए, तो वे आपसे संपर्क करें।
कितनी हो सकती है कमाई?
अगर आप 4 दिन में 40 फोटो भी बनाते हैं और प्रति फोटो 100 रुपये चार्ज करते हैं, तो आप 4000 की कमाई आराम से कर सकते है। ज्यादा फोटो बनाने पर कमाई और भी बढ़ सकती है।