जुर्माना और बैन की चेतावनी के बाद Grok का यू-टर्न, इमेज जनरेशन लगाया ब्रेक!

5 mins read
74 views
जुर्माना और बैन की चेतावनी के बाद Grok का यू-टर्न, इमेज जनरेशन लगाया ब्रेक!
January 10, 2026

Grok image generation Limit: Elon Musk के एआई टूल Grok को लेकर उठे तीखे विरोध के बाद कंपनी ने बड़ा कदम उठाया है। अश्लील और हिंसक तस्वीरें बनाए जाने के आरोपों के बीच Grok ने अपनी इमेज बनाने की सुविधा अधिकांश यूजर्स के लिए रोक दी है। अब यह फीचर केवल भुगतान करने वाले यूजर्स तक सीमित रहेगा।

महिलाओं की बिना सहमति तस्वीरें बनाने के आरोपों के बाद आखिरकार Grok ने इमेज क्रिएशन पर लिमिट का ब्रेक…जानें अब किसको मिलता रहेगा इस सुविधा का लाभ?

महिलाओं की इमेज से छेड़छाड़ पर विवाद

आरोप है कि Grok का इस्तेमाल महिलाओं की तस्वीरों को बिना सहमति के अश्लील रूप देने, कपड़े हटाने और आपत्तिजनक पोज़ में दिखाने के लिए किया गया। दिसंबर में फीचर अपडेट के बाद ऐसे मामलों में तेजी आई। जिसके चलते Social Media और मानवाधिकार संगठनों ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई। धीरे-धीरे इसके विरोध में भारत सहित पूरी दुनियां अवाजें उठने लगी। जो एकजनआक्रोश का रूप ले चुका है।

READ MORE-  Apple ने जारी किया Tim Cook का 2025 वेतन

यूके सरकार ने दी कड़ी कार्रवाई की चेतावनी

विवाद बढ़ने पर यूके के प्रधानमंत्री कीयर स्टारमर ने X से इस तरह के कंटेंट पर सख्त नियंत्रण की मांग की। उन्होंने इसे घृणित और अस्वीकार्य बताते हुए नियामक संस्था Ofcom को कार्रवाई के लिए पूरा समर्थन देने की बात कही। जरूरत पड़ने पर प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध तक के संकेत दिए गए।

READ MORE- ब्रिटेन में X हुआ बैन! Musk की बढ़ी टेंशन

पेड यूजर्स तक सीमित किया गया फीचर

यूके सरकार की बैन की कार्रवाई की चेतावानी के बाद Grok ने अपने X पोस्ट के जरिए स्पष्ट किया कि अब इमेज जनरेशन और एडिटिंग सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध होगी। कंपनी का कहना है कि पेड यूजर्स की पहचान और भुगतान विवरण मौजूद होने से दुरुपयोग पर कार्रवाई आसान होगी। वहीं सार्वजनिक @Grok अकाउंट की इमेज क्षमता भी सीमित कर दी गई है। ताकि इस उठे विवाद को शांत किया जा सके। अब देखना यह होगा कि इस समित ब्रेक के जरिए अश्लील तस्वीर बनाने पर कितना कंट्रोल हो पाता है?

Rahul Ray

मीडिया क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव। हिन्द पोस्ट हिन्दी मैगज़ीन, ईटीवी भारत और दैनिक भास्कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों के साथ कार्य करते हुए प्रिंट और डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय भूमिका निभाई है। दिल्ली और बिहार के विभिन्न जिलों में न्यूज़ रिपोर्टिंग, ग्राउंड स्टोरीज़, कंटेंट प्लानिंग, कॉपी एडिटिंग एवं कंटेंट एडिटिंग से जुड़ी विभिन्न जिम्मेदारियों को सफलतापूर्वक संभालने का अनुभव है। मैंने भारतीय विद्या भवन, दिल्ली से मास कम्युनिकेशन में डिप्लोमा और गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार से डिग्री प्राप्त की है। पाठक केंद्रित कंटेंट तैयार करना मेरी कार्यशैली में शामिल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

2025 में स्टेबलकॉइन ट्रांसफर ने बनाया रिकॉर्ड
Previous Story

2025 में स्टेबलकॉइन ट्रांसफर ने बनाया रिकॉर्ड

iphone
Next Story

iPhone पर इमोजी का नया धमाका, अचार से लाइटहाउस तक की होगी एंट्री

Latest from Artificial Intelligence

Google ने AI सर्च को और आसान और स्मार्ट बनाया

Google ने AI सर्च को और आसान और स्मार्ट बनाया

Google Search Updates: टेक दिग्गज Google ने अपनी सर्च सर्विस में दो बड़े AI अपग्रेड रोलआउट किए हैं। अब यूजर्स के लिए जानकारी खोजना और रिसर्च करना पहले से कहीं ज्यादा आसान और स्मार्ट हो गया है। ये बदलाव खासकर AI Overviews और AI Mode से जुड़े हैं। Google Search में

Don't Miss