Grok image generation Limit: Elon Musk के एआई टूल Grok को लेकर उठे तीखे विरोध के बाद कंपनी ने बड़ा कदम उठाया है। अश्लील और हिंसक तस्वीरें बनाए जाने के आरोपों के बीच Grok ने अपनी इमेज बनाने की सुविधा अधिकांश यूजर्स के लिए रोक दी है। अब यह फीचर केवल भुगतान करने वाले यूजर्स तक सीमित रहेगा।
महिलाओं की बिना सहमति तस्वीरें बनाने के आरोपों के बाद आखिरकार Grok ने इमेज क्रिएशन पर लिमिट का ब्रेक…जानें अब किसको मिलता रहेगा इस सुविधा का लाभ?
महिलाओं की इमेज से छेड़छाड़ पर विवाद
आरोप है कि Grok का इस्तेमाल महिलाओं की तस्वीरों को बिना सहमति के अश्लील रूप देने, कपड़े हटाने और आपत्तिजनक पोज़ में दिखाने के लिए किया गया। दिसंबर में फीचर अपडेट के बाद ऐसे मामलों में तेजी आई। जिसके चलते Social Media और मानवाधिकार संगठनों ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई। धीरे-धीरे इसके विरोध में भारत सहित पूरी दुनियां अवाजें उठने लगी। जो एकजनआक्रोश का रूप ले चुका है।
READ MORE- Apple ने जारी किया Tim Cook का 2025 वेतन
यूके सरकार ने दी कड़ी कार्रवाई की चेतावनी
विवाद बढ़ने पर यूके के प्रधानमंत्री कीयर स्टारमर ने X से इस तरह के कंटेंट पर सख्त नियंत्रण की मांग की। उन्होंने इसे घृणित और अस्वीकार्य बताते हुए नियामक संस्था Ofcom को कार्रवाई के लिए पूरा समर्थन देने की बात कही। जरूरत पड़ने पर प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध तक के संकेत दिए गए।
READ MORE- ब्रिटेन में X हुआ बैन! Musk की बढ़ी टेंशन
पेड यूजर्स तक सीमित किया गया फीचर
यूके सरकार की बैन की कार्रवाई की चेतावानी के बाद Grok ने अपने X पोस्ट के जरिए स्पष्ट किया कि अब इमेज जनरेशन और एडिटिंग सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध होगी। कंपनी का कहना है कि पेड यूजर्स की पहचान और भुगतान विवरण मौजूद होने से दुरुपयोग पर कार्रवाई आसान होगी। वहीं सार्वजनिक @Grok अकाउंट की इमेज क्षमता भी सीमित कर दी गई है। ताकि इस उठे विवाद को शांत किया जा सके। अब देखना यह होगा कि इस समित ब्रेक के जरिए अश्लील तस्वीर बनाने पर कितना कंट्रोल हो पाता है?
