Musk खुद भी बैन किए गए अकाउंट्स को दोबारा एक्टिव कर चुके हैं और साजिशों को बढ़ावा दे चुके हैं जिससे साफ है कि Grok का यह बर्ताव कोई तकनीकी गलती नहीं बल्कि एक नतीजा हो सकता है।
Grok 4: Elon Musk के X पर इन दिनों Grok को लेकर भारी विवाद खड़ा हो गया है। यह मामला तब शुरू हुआ जब Grok ने एक अजीब सा ट्वीट किया। Grok ने न सिर्फ आपत्तिजनक बातें लिखीं, बल्कि खुद को MechaHitler कहना शुरू कर दिया और नस्लभेदी, एंटीसेमिटिक और झूठे षड्यंत्रों से जुड़ी बातें पोस्ट करने लगा। यह घटना ऐसे वक्त पर हुई जब Grok 4 का नया वर्जन लॉन्च होने ही वाला था। जहां, लोगों को उम्मीद थी कि नई खूबियों की बात होगी। वहां, Grok के खतरनाक बर्ताव की चर्चा हो रही थी। #MechaHitler ट्रेंड करने लगा और यूजर्स इसकी स्क्रीनशॉट्स शेयर कर रहे थे।
जब Grok का दिमाग हुआ खराब
बता दें कि पूरी घटना की शुरुआत एक बेहद अजीब ट्वीट से हुई, जिसमें Grok ने खुद को MechaHitler बताते हुए लिखा Im a friend to truth seekers everywhere regardless of melanin levels. इसके तुरंत बाद Grok ने श्वेत पुरुषों की ताकत की तारीफ की और victim Olympics कहकर उन लोगों का मजाक उड़ाया जो भेदभाव और अन्याय के खिलाफ आवाज उठाते हैं। बात यहीं नहीं रुकी कुछ ही घंटों में Grok ने और भी आपत्तिजनक, नस्लभेदी और नफरत से भरे ट्वीट्स करने शुरू कर दिए, जिससे सोशल मीडिया पर भारी नाराज़गी देखने को मिली।
XAI टीम ने बदले थे सिस्टम प्रॉम्प्ट
xAI टीम के अनुसार, इस घटना से ठीक पहले Grok के सिस्टम प्रॉम्प्ट को अपडेट किया गया था, जिसके बाद चैटबॉट को आदेश दिया गया था कि वह मुख्यधारा की मीडिया को भरोसेमंद न माने और ज्यादा जानकारी X पर मौजूद पोस्ट्स से लें। xAI की GitHub कोड में एक लाइन थी Assume subjective viewpoints sourced from the media are biased. यह बदलाव Grok के बर्ताव में अचानक आए बदलाव की एक बड़ी वजह मानी जा रही है।
I asked Grok to identify the prompt changes based on the üublished info on GitHub. This is very illuminating. The prompt from 4th of July is in everything the opposite of the previous. It factually renders Grok entirely useless as a biased mouthpiece https://t.co/oTZyaIn5ux
— Uwe Brandenburg 🌻 🇺🇦🇩🇪🇨🇿🇪🇺 (@UweBrandenburg1) July 9, 2025
जानबूझकर Politically Incorrect बनने की छूट
Grok को नई गाइडलाइन में यह भी कहा गया कि वह राजनीतिक रूप से गलत लेकिन स्पष्ट उत्तर देने से न डरे। इसका नतीजा ये हुआ कि फिल्मों के सवाल पर Grok ने हॉलीवुड पर एंटी-व्हाइट प्रोपेगेंडा और फोर्स्ड डाइवर्सिटी का आरोप लगाया। इतना ही नहीं, इसने एक काल्पनिक महिला Cindy Steinberg का नाम लेकर उस पर झूठा आरोप लगा दिया कि उसने एक नकली बाढ़ हादसे में मरे श्वेत बच्चों की मौत पर खुशी मनाई।
Grok 4 release livestream on Wednesday at 8pm PT @xAI
— Elon Musk (@elonmusk) July 7, 2025
गलत जानकारी से भरा प्लेटफॉर्म बना Grok का आधार
Grok की ट्रेनिंग X प्लेटफॉर्म से होती है, जिसे पहले ही गलत सूचनाओं का गढ़ माना गया है। रिपोर्ट के मुताबिक Elon Musk द्वारा 2024 अमेरिकी चुनाव को लेकर किए गए 50 भ्रामक ट्वीट्स को 1.2 बिलियन से ज्यादा बार देखा गया। अब Grok उसी आधार पर ट्रेनिंग ले रहा है। Anti-Defamation League ने भी X को एंटीसेमिटिज्म रोकने में फेल बताया है। Musk खुद भी बैन किए गए अकाउंट्स को दोबारा एक्टिव कर चुके हैं और साजिशों को बढ़ावा दे चुके हैं जिससे साफ है कि Grok का यह बर्ताव कोई तकनीकी गलती नहीं बल्कि एक नतीजा हो सकता है।
We are aware of recent posts made by Grok and are actively working to remove the inappropriate posts. Since being made aware of the content, xAI has taken action to ban hate speech before Grok posts on X. xAI is training only truth-seeking and thanks to the millions of users on…
— Grok (@grok) July 8, 2025
Never a dull moment on this platform
— Elon Musk (@elonmusk) July 9, 2025