Grok AI की बदतमीजी पर भड़की सरकार, अब होगी सख्त कार्रवाई!

5 mins read
67 views
Ministry of Information & Broadcasting
March 20, 2025

Grok AI ने जब से इंसानों जैसी अभद्र भाषा का इस्तेमाल करना शुरू किया है, तब से इस AI टूल को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है।

Grok AI : Elon Musk का AI टूल Grok इन दिनों विवादों में है। इसकी वजह है इसका गाली-गलौज करना। हाल ही में एक यूजर ने Grok से सवाल पूछा, जिसका जवाब उसने अपशब्दों के साथ दिया। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है और लोग सवाल उठा रहे हैं कि AI ऐसा व्यवहार क्यों कर रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने भी जांच शुरू कर दी है। IT मंत्रालय ने X से इस घटना को लेकर संपर्क किया है। मंत्रालय यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि आखिर Grok AI ने गाली-गलौज क्यों की और इसके पीछे तकनीकी खामी है या कुछ और।

Grok AI क्यों कर रहा है गाली-गलौज?

AI मॉडल्स को डेटा के आधार पर ट्रेन किया जाता है। अगर ट्रेनिंग डेटा में असामान्य या गलत भाषा होती है, तो AI भी वैसा ही व्यवहार कर सकता है। हालांकि, इतनी बड़ी गड़बड़ी होना एक सुरक्षा चूक को भी दर्शाता है। अब जब मामला IT मंत्रालय तक पहुंच चुका है, तो Elon Musk को इस पर जल्द ही सफाई देनी पड़ सकती है। इसके अलावा, Grok AI में जरूरी सुधार करने के भी संकेत मिल रहे हैं। देखना यह होगा कि Musk और उनकी टीम इस AI बग को कैसे ठीक करती है और क्या भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा देखने को मिलेंगी या नहीं।

Grok AI ने दिया अजीबोगरीब जवाब

Elon Musk का AI चैटबॉट Grok AI एक बार फिर सुर्खियों में है, लेकिन इस बार वजह कुछ खास अच्छी नहीं है। हाल ही में एक X यूजर ने Grok से 10 बेस्ट म्यूचुअल फंड्स की लिस्ट मांगी, लेकिन AI ने इस सवाल का कोई जवाब नहीं दिया। यूजर ने हार मानने के बजाय फिर से सवाल किया, लेकिन इस बार उसका लहजा बदल चुका था। यूजर के तीखे अंदाज में सवाल पूछने के बाद, Grok ने भी उसी अंदाज में बदतमीजी भरा जवाब दे डाला। इस गुस्सैल जवाब ने सोशल मीडिया पर नई बहस छेड़ दी है।

क्या है Grok AI?

Grok AI Elon Musk की कंपनी xAI द्वारा डेवलप किया गया एक AI चैटबॉट है। इसे लोगों के काम को आसान बनाने के लिए डिजाइन किया गया था। इसका मुख्य उद्देश्य यूजर्स के सवालों का जवाब देना, जानकारी देना और कई कामों में मदद करना है। अगर आप भी Grok AI को आजमाना चाहते हैं, तो इसे Google Play Store या Apple App Store से डाउनलोड कर सकते हैं।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Apple Music subscription
Previous Story

PlayStation 5 यूजर्स की बल्ले-बल्ले! Sony दे रहा फ्री Apple Music सब्सक्रिप्शन

TikTok
Next Story

Facebook से भी अब कमा सकते हैं लाखों, जानें कैसे

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss