Google ने UK कर्मचारियों के लिए शुरू किया स्वैच्छिक एग्जिट ऑफर

6 mins read
323 views
Google ने UK कर्मचारियों के लिए शुरू किया स्वैच्छिक एग्जिट ऑफर
November 21, 2025

Google UK Exit Program: Google ने ब्रिटेन में अपने कई कर्मचारियों को Voluntary Exit Package यानी स्वैच्छिक रूप से कंपनी छोड़ने का विकल्प देना शुरू कर दिया है। इस ऑफर के तहत, कर्मचारी चाहें तो कंपनी छोड़ते समय Google से सेवरेंस पे भी प्राप्त कर सकते हैं। यह वही मॉडल है जो कंपनी पहले अमेरिका में लागू कर चुकी है, जहां AI पर फोकस बढ़ाने के लिए टीमों में बड़े बदलाव किए गए थे।

इस ऑफर की जानकारी एक आंतरिक ईमेल के माध्यम से दी गई। हालांकि, ईमेल में ये साफ नहीं बताया गया कि कितने लोग इस ऑफर के दायरे में आते हैं या किन टीमों को शामिल किया गया है।

Google ने UK में कर्मचारियों को स्वैच्छिक एग्जिट पैकेज देने की शुरुआत की है। कंपनी AI पर फोकस करते हुए अपनी टीमों का पुनर्गठन कर रही है, जानें इस बदलाव के पीछे की पूरी वजह।

Google यह कदम क्यों उठा रहा है?

2024 और 2025 में लगभग हर बड़ी टेक कंपनी अपनी टीमों का पुनर्गठन कर रही है। इसका कारण है कि AI की तेजी से बढ़ती रेस और कंपनियों का पहले से ज्यादा कुशल होना। Amazon, Meta और Microsoft जैसे दिग्गज पहले ही नौकरियां कम कर चुके हैं या कर्मचारियों को स्वैच्छिक रूप से बाहर निकलने के विकल्प दे चुके हैं। इसी ट्रेंड के तहत Google भी अपने कर्मचारियों और टीमों को AI केंद्रित रणनीति के अनुसार ढाल रहा है।

अमेरिका में Google ने Android और Core Engineering जैसी कई टीमों में पहले ही voluntary buyouts किए थे। यह दर्शाता है कि कंपनी लंबे समय के लिए AI-First कंपनी बनने की दिशा में आगे बढ़ रही है।

READ MORE: Google Pixel को मिला बड़ा तोहफ़ा: Android 16 QPR1 अपडेट में नए फीचर्स और ताज़ा डिज़ाइन

AI प्राथमिकता के बाद Google में क्या बदल रहा है?

Google के नेतृत्व की ओर से साफ कहा गया है कि आने वाले समय में AI कंपनी की मुख्य दिशा होगी। इस बदलाव का मतलब है कि टीमों की संरचना, काम करने का तरीका और आवश्यक कौशल सब कुछ अब AI के अनुसार तय होगा। ऐसे कर्मचारी जो इस नए AI ड्रिवन मॉडल में फिट नहीं बैठते। उन्हें सम्मानजनक तरीके से बाहर निकलने का विकल्प दिया जा रहा है ताकि उन्हें आर्थिक रूप से भी नुकसान न हो।

YouTube में भी इसी तरह की प्रक्रिया चल रही है। YouTube के CEO Neal Mohan पहले ही इस साल voluntary exits की पेशकश कर चुके हैं ताकि प्लेटफ़ॉर्म AI आधारित अपडेट्स के लिए तैयार हो सके।

READ MORE: डेटा सुरक्षा मामले में इस Android फोन के सामने iPhone भी है फेल… रिपोर्ट में खुलासा

क्या यह UK में Google की उपस्थिति कम करने जैसा संकेत है?

Google का कहना है कि यह कदम UK में निवेश या उपस्थिति कम करने का संकेत नहीं है। कंपनी अभी भी AI और महत्वपूर्ण तकनीकी भूमिकाओं में भर्ती कर रही है। फिर भी, यह तथ्य ध्यान देने योग्य है कि Google के UK में 7,000 से अधिक कर्मचारी हैं। ऐसे में Voluntary Exit प्रोग्राम छोटे पैमाने पर भी बड़ा असर डाल सकता है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

SEC करेगी क्रिप्टो प्राइवेसी टूल्स पर राउंडटेबल, 15 दिसंबर को चर्चा
Previous Story

SEC करेगी क्रिप्टो प्राइवेसी टूल्स पर राउंडटेबल, 15 दिसंबर को चर्चा

Next Story

ChatGPT में ऐड हुआ लोकल क्राइसिस हेल्पलाइन फीचर

Latest from Artificial Intelligence

Google और Khan Academy का AI शिक्षा में नया बदलाव

Google और Khan Academy का AI शिक्षा में नया बदलाव

Khan Academy AI: Google ने हाल ही में Khan Academy के साथ साझेदारी की घोषणा की है। इसका उद्देश्य AI सहायता वाले लर्निंग टूल्स तैयार करना है, जो छात्रों और शिक्षकों दोनों की कक्षा में मदद करेंगे। इस साझेदारी की जानकारी इस साल ब्रिटिश Bett कॉन्फ्रेंस में दी गई है, जिसमें Google ने बताया है कि वह Gemini AI मॉडल्स को Khan Academy के लर्निंग प्लेटफॉर्म में शामिल करेगा।  Khan Academy में Google का Gemini AI शामिल, Writing और Reading Coach छात्रों की पढ़ाई को आसान और प्रभावी बनाएंगे।   शिक्षक की जगह नहीं, मदद के लिए AI  Google और Khan Academy का कहना है कि AI का मकसद शिक्षक की जगह लेना नहीं, बल्कि छात्रों की पढ़ाई में मदद करना है। इस साझेदारी का लक्ष्य खासतौर पर मिडल और हाई स्कूल के छात्रों की पढ़ाई और लेखन में कमियों को पूरा करना है।  छात्रों के सीखने के तरीके के अनुसार टूल्स  Google के अनुसार, प्रभावी AI लर्निंग साइंस पर बेस्ड होना चाहिए। Khan Academy के शिक्षकों का सालों का अनुभव AI टूल्स को छात्रों की वास्तविक जरूरतों के अनुसार तैयार करने में इस्तेमाल किया गया है। स्कूलों ने खासतौर पर साक्षरता को बड़ी चुनौती बताया है और यह साझेदारी उसी समस्या को हल करने के लिए बनाई गई है।  AI से मार्गदर्शन  Khan Academy ने अपना नया Writing Coach पेश किया है, जो Gemini AI द्वारा संचालित है। यह टूल छात्रों के लिए निबंध नहीं लिखता, बल्कि उन्हें आउटलाइन बनाने, लेखन और संपादन करने की प्रक्रिया में मार्गदर्शन करता है। इसका उद्देश्य छात्रों को सोचने और विचार व्यक्त करने की क्षमता देना है।  शिक्षक इसे पूर्ण इंटरएक्टिव मोड या केवल फीडबैक मोड में इस्तेमाल कर सकते हैं। टूल अमेरिका में कक्षा 7 से 12 के छात्रों के लिए उपलब्ध है और बीटा वर्जन कक्षा 5 और 6 के छात्रों के लिए भी है। यह persuasive writing, expository

Don't Miss