Google I/O 2025: Google Meet में आया AI Magic, अब दुनिया से जुड़ना हुआ आसान

6 mins read
54 views
Google I/O 2025: Google Meet में आया AI Magic, अब दुनिया से जुड़ना हुआ आसान
May 21, 2025

Google अब AI केवल टेक्स्ट तक सीमित नहीं रह गया है। यह अब बोलने, सुनने और समझने के स्तर पर इंसानों के और करीब आ चुका है।

Google I/O 2025: इस साल के Google I/O 2025 इवेंट में टेक्नोलॉजी लवर्स के लिए कई दिलचस्प घोषणाएं हुईं है, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा बटोरी Google Meet में आने वाले नए AI फीचर ने। यह फीचर वीडियो कॉल के दौरान रियल टाइम वॉयस ट्रांसलेशन करेगा। इस टेक्नोलॉजी की मदद से अब अलग-अलग भाषा बोलने वाले लोग भी आसानी से बातचीत कर सकेंगे।

क्या है नया फीचर?

Google Meet में अब ऐसा टूल आ रहा है, जो वीडियो कॉल के दौरान स्पीकर की आवाज को दूसरी भाषा में ट्रांसलेट करेगा वो भी उसके असली टोन, एक्सप्रेशन और बोलने की स्टाइल को बरकरार रखते हुए। यानी अब अगर एक व्यक्ति अंग्रेजी में बोले और दूसरा स्पेनिश समझता हो, तो दोनों अपनी-अपनी भाषा में बात कर सकते हैं, लेकिन सामने वाला उसे अपनी ही लोकर लैंग्वेज में सुनेगा।

सुंदर पिचाई ने किया लाइव डेमो

Google के CEO सुंदर पिचाई ने इस फीचर का एक छोटा डेमो पेश किया है, जिसमें दो लोगों के बीच वीडियो कॉल दिखाई गई है। एक अंग्रेजी बोल रहा था और दूसरा स्पेनिश। दिलचस्प बात ये थी कि दोनों की बातचीत बेहद आसान लग रही थी, मानो वह एक ही भाषा बोल रहे हों। न केवल ट्रांसलेशन सटीक था, बल्कि आवाज भी इतनी नैचुरल थी कि सुनने में कोई फर्क महसूस नहीं हुआ। पिचाई ने बताया कि यह टेक्नोलॉजी Gemini AI पर आधारित है, जो बहुत ही कम समय में आवाज को प्रोसेस करके अनुवाद करता है और फिर उसे स्पीकर जैसी आवाज में वापस सुनाता है।

यह सुविधा कब से उपलब्ध होगी?

यह फीचर अभी बीटा वर्जन में उपलब्ध कराया जा रहा है, वो भी Google AI के Pro और Ultra प्लान वाले ग्राहकों के लिए। शुरुआत में यह सुविधा अंग्रेजी और स्पेनिश भाषा के बीच ही काम करेगी, लेकिन Google का कहना है कि आने वाले महीनों में इसमें और भाषाएं जोड़ी जाएंगी। Google यह सुविधा धीरे-धीरे वर्कस्पेस बिजनेस यूजर्स और एंटरप्राइज क्लाइंट्स के लिए भी उपलब्ध कराने की प्लानिंग बना रहा है। इस साल के अंत तक कुछ कॉर्पोरेट कंपनियों के साथ इसका ट्रायल शुरू किया जाएगा। इसके अलावा Gmail में भी एक नया फीचर जोड़ा गया है ‘पर्सनलाइज्ड स्मार्ट रिप्लाई’। यह फीचर ईमेल की बातचीत को समझकर यूजर्स को जवाब सजेस्ट करेगा, जिससे मेल का जवाब देना और भी आसान और तेज़ हो जाएगा।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

WiFi 6 के रास्ते खुले, 6GHz बैंड पर आई बड़ी अपडेट
Previous Story

WiFi 6 के रास्ते खुले, 6GHz बैंड पर आई बड़ी अपडेट

WhatsApp की ये बात बताओ और जीतो 2.72 लाख
Next Story

WhatsApp की ये बात बताओ और जीतो 2.72 लाख

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss