Google का यह ऑफर खास तौर पर उन छात्रों के लिए है जो अमेरिका के किसी कॉलेज में पढ़ रहे हैं और जिनका ईमेल एड्रेस .edu से खत्म होता है।
Gemini Advanced: अगर आप अमेरिका में पढ़ाई कर रहे छात्र हैं, तो Google आपको शानदार तोहफा देने जा रहा है। दरअसल, Google ने अमेरिका में कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए खास ऑफर पेश किया है, जिसमें उन्हें कई प्रीमियम AI सर्विसेज FREE में मिलेंगी।
क्या है ये ऑफर?
Google अब अमेरिकी कॉलेज स्टूडेंट्स को Gemini Advanced, NotebookLM Plus, और 2TB क्लाउड स्टोरेज जैसे टूल्स बिना किसी खर्च के देगा। ये ऑफर स्टूडेंट्स को अगले साल गर्मियों तक FREE में मिलेगा। ये ऑफर अमेरिका में पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स, जिनके पास .edu से खत्म होने वाला कॉलेज ईमेल एड्रेस है उन्हें ही मिलेगा।
इस सब्सक्रिप्शन में क्या-क्या मिलेगा
- Gemini Advanced (Gemini 5 Pro वर्जन)
- NotebookLM Plus (रिसर्च टूल)
- Whisk (इमेज और एनीमेशन जनरेशन टूल)
- Veo 2 (वीडियो जनरेशन टूल)
- 2TB Google Drive, cloud storage और Gemini AI की दूसरी सुविधाएं, जो Google Workspace apps में भी मौजूद होंगी।
अगर आप पहले से ही Google One AI Premium प्लान के सब्सक्राइबर हैं तो आपको अपनी मौजूदा सब्सक्रिप्शन को रिन्यू होने से पहले उसे कैंसल करना होगा। तभी आप इस स्टूडेंट ऑफर का फायदा ले सकेंगे। Google ने यह ऑफर 30 जून 2025 तक क्लेम करने का मौका दिया है। दरअसल, यह कदम Google ने OpenAI के उस प्रमोशनल ऑफर के जवाब में उठाया है, जिसमें अमेरिका और कनाडा के स्टूडेंट्स को ChatGPT Plus दो महीने के लिए FREE दिया गया है। Google ने इसी के जवाब में अपना ऑफर लॉन्च किया है, लेकिन उसकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि ChatGPT Plus जहां सिर्फ दो महीने FREE है, वहीं Google का प्लान 15 महीने तक FREE है।