Samsung के इन डिवाइसों में मिलेगा Google Gemini AI का जादू

5 mins read
53 views
Samsung के इन डिवाइसों में मिलेगा Google Gemini AI का जादू
May 15, 2025

Gemini , आपका Samsung Galaxy virtual असिस्टेंट आपके कामों को आसान बनाने के लिए सभी ऐप्स पर काम कर सकता है।

Google Gemini AI support: Google का नया Gemini AI अब जल्द ही Samsung के Galaxy वियरेबल डिवाइसों में भी देखने को मिलेगा। यह खासतौर पर Galaxy Watch और आने वाली Galaxy Buds 3 सीरीज में एक सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए जोड़ा जाएगा। यह अपडेट One UI 8 Watch के साथ आने की उम्मीद है। इस अपडेट के बाद, आपकी Galaxy Watch और भी ज्यादा स्मार्ट हो जाएगी। पहली बार Samsung की किसी वॉच में Google Gemini का इंटीग्रेशन होगा, जिससे यूजर्स को स्मार्ट फीचर्स और आसान कंट्रोल्स का फायदा मिलेगा।

Galaxy Buds 3 सीरीज के साथ Gemini का इस्तेमाल करना पहले से भी ज्यादा आसान होगा। जब ये Buds आपके फोन या वॉच से कनेक्ट होंगे, तो आप सिर्फ आवाज या सिंपल जेस्चर से AI को एक्टिव कर पाएंगे। कुल मिलाकर, यह अपडेट Samsung के पूरे Galaxy इकोसिस्टम को और भी ज्यादा समझदार और उपयोगी बना देगा, जिससे यूजर्स का एक्सपीरियंस और बेहतर होगा।

Galaxy Watch

अब आपकी Galaxy Watch और भी स्मार्ट बनने वाली है। Google Gemini, जो एक पावरफुल AI असिस्टेंट है, जल्द ही Samsung Galaxy Watches में आएगा। यह पूरी तरह Google Assistant की जगह ले लेगा और आपकी वॉच में सीधे ही काम करेगा। आप सिर्फ अपनी आवाज से वॉच को कमांड दे सकते हैं। इससे आप अपनी एक्सरसाइज पर फोकस रख सकते हैं, बाकी का काम AI कर लेगा।

Galaxy Buds

जब आप अपने Galaxy Buds 3 या Buds 3 Pro को पहनेंगे, तो वॉयस कमांड या ‘पिंच एंड होल्ड’ जैसे आसान जेस्चर से Gemini को तुरंत एक्टिव कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, जब आप रनिंग शूज पहन रहे हों, तो बस पूछिए ‘आज के लिए मौसम कैसा रहेगा?”  और बिना फोन निकाले आपको तुरंत जवाब मिल जाएगा।

कौन-से डिवाइसेज को मिलेगा ये अपडेट?

Samsung ने अभी साफ तौर पर यह नहीं बताया है कि किन Galaxy Watch मॉडल्स को यह AI फीचर मिलेगा, लेकिन उम्मीद है कि नए मॉडल्स जैसे Galaxy Watch 7 और Watch Ultra को पहले यह अपडेट मिलेगा। जहां तक Galaxy Buds की बात है, सिर्फ Buds 3 और Buds 3 Pro के लिए इस फीचर की पुष्टि हुई है। पुराने मॉडल्स जैसे Buds 2 या Buds FE में यह सपोर्ट शायद न मिले। यह सब कुछ One UI 8 और Galaxy Watch 8 सीरीज़ के साथ जून या जुलाई 2025 में लॉन्च होने की संभावना है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

SOM missiles
Previous Story

पाकिस्तान को मिसाइल देने वाला तुर्की, खुद कितना ताकतवर है? जानिए

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss