Google का नया Gemini 3 Deep Think लॉन्च, जानें खासियत

5 mins read
1 views
Google का नया Gemini 3 Deep Think लॉन्च, जानें खासियत
December 5, 2025

Gemini 3 Deep Think: Google ने अपना नया और एडवांस्ड AI फीचर Gemini 3 Deep Think लॉन्च कर दिया है। यह फीचर अभी Google AI Ultra सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स के लिए Gemini ऐप में उपलब्ध है। Deep Think को खास तौर पर उन सवालों के लिए बनाया गया है, जिनमें लंबा और गहरा सोच-विचार चाहिए होता है। पहले ऐसे सवालों के जवाब सिर्फ बहुत होशियार इंसान ही दे पाते थे।

Google ने Gemini 3 Deep Think लॉन्च किया है, जो अब और भी गहराई से सोचकर मुश्किल सवालों के आसान और सटीक जवाब देता है। Ultra सब्सक्रिप्शन यूजर्स इसे Gemini ऐप में सीधे इस्तेमाल कर सकते हैं।

क्या है Gemini 3 Deep Think?

Gemini 3 Deep Think एक ऐसा AI मोड है जो किसी भी सवाल का जवाब ढूंढने के लिए एक साथ कई तरीकों से सोचता है। आम AI मॉडल एक ही रास्ते पर आगे बढ़ते हैं, लेकिन Deep Think अलग-अलग संभावनाओं को एक साथ टेस्ट करता है और फिर सबसे सही जवाब चुनता है। इस वजह से यह मुश्किल, लंबे और कई स्टेप वाले सवालों में ज्यादा सटीक और स्पष्ट जवाब देता है चाहे बात विज्ञान की हो, गणित की हो या किसी लॉजिक आधारित समस्या की।

रिकॉर्ड तोड़ दिए Deep Think ने

Google ने बताया कि Deep Think ने कई पुराने AI रिकॉर्ड्स तोड़े हैं। बेहद कठिन टेस्ट ‘Humanity’s Last Exam’ में Deep Think ने 41.0% स्कोर किया, जो अब तक के सभी AI मॉडल्स से ज्यादा है। जब Deep Think को code execution की सुविधा दी गई, तो उसने ARC-AGI-2 टेस्ट में 45.1% स्कोर किया।

Google के अनुसार यह automated reasoning में एक historic achievement है। इससे पहले Gemini 2.5 Deep Think इंटरनेशनल मैथमेटिकल ओलंपियाड और ICPC वर्ल्ड फाइनल्स जैसे प्रतियोगिताओं में इंसानों जितनी क्षमता दिखा चुका है।

READ MORE: Google Meet में Ask Gemini AI का आगमन

क्यों है यह इतना खास?

Deep Think किसी भी सवाल को सिर्फ पढ़ता नहीं, बल्कि उसे इंसानों की तरह छोटे-छोटे हिस्सों में बांटकर समझता है। फिर हर हिस्से में क्या सही है, क्या गलत है, यह तुलना करता है और अंत में सबसे मजबूत और सही जवाब देता है इसीलिए यह सिर्फ जवाब नहीं देता बल्कि सोचता है।

READ MORE: Google Gemini AI का Deep Research हुआ और भी पावरफुल

कैसे इस्तेमाल करें Deep Think?

अगर आप Gemini Ultra टियर के यूजर हैं, तो Deep Think आपके लिए पहले से एक्टिव है।

  • Gemini ऐप खोलें
  • मॉडल में Gemini 3 Pro चुनें
  • Prompt bar से Deep Think मोड सेलेक्ट करें
  • अब आप इससे कोई भी सरल या तकनीकी सवाल पूछ सकते हैं

Google ने X पर पोस्ट करके इसकी घोषणा करते हुए लिखा ‘Gemini 3 Deep Think is here…’

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

बार–बार इनबॉक्स साफ करने की झंझट खत्म! आ गया कमाल का फीचर
Previous Story

बार–बार इनबॉक्स साफ करने की झंझट खत्म! आ गया कमाल का फीचर

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss