Google का AI coding assistant लॉन्च, जानें कैसे होगा इसका यूज

5 mins read
816 views
Google
February 26, 2025

यह टूल सभी फेमस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को सपोर्ट करता है और विजुअल स्टूडियो कोड, गिटहब, जेटब्रेन्स, फायरबेस और एंड्रॉइड स्टूडियो जैसे आईडीई में काम करता है।

Gemini Code: Google ने अपना Gemini कोड असिस्ट का फ्री वर्जन लॉन्च किया है। इस नए टूल की हेल्प से डेवलपर्स बिना किसी चार्ज के AI कोडिंग टूल का यूज कर सकते हैं। Google ने यह कदम स्टूडेंट्स और स्वतंत्र डेवलपर्स को सपोर्ट करने के लिए उठाया है, ताकि वह Gemini 2.0 मॉडल की पावर का यूज करके कोडिंग कर सकें। आइए जानते हैं इस टूल के बारे में क्या है यह टूल, यह कैसे काम करता है और इसे कैसे एक्सेस किया जा सकता है।

Google ने इसे डेवलपर्स की हेल्प के लिए बनाया है

Gemini Code Assist एक AI-संचालित कोडिंग असिस्टेंट है, जिसे Google ने डेवलपर्स की हेल्प के लिए बनाया गया है। पहले यह केवल पेड वर्जन में मौजूद था, लेकिन अब इसे FREE वर्जन में भी पेश किया गया है। ऐसे में कोई भी व्यक्ति अपने Google अकाउंट से इसे एक्सेस कर सकता है। इसका मकसद AI असिस्टेड कोडिंग को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना है।

कैसे काम करता है?

  • कोड जनरेशन: नए कोड ब्लॉक जेनरेट करें
  • कोड कम्प्लीशन: अधूरे कोड को ऑटो-कम्प्लीट करें
  • बग फिक्सिंग: कोड में कोई गलती और बग को ठीक करें

यह टूल सभी फेमस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को सपोर्ट करता है और Visual Studio Code, GitHub, JetBrains, Firebase और Android Studio जैसे IDE में काम करता है। यह GitHub के साथ एकीकृत है और हर महीने 1.8 लाख कोड पूरा करने की सुविधा देता है।

क्यों इम्पोर्टेंट है

  • स्टूडेंट और स्वतंत्र डेवलपर्स के लिए फायदेमंद: जो महंगे AI टूल नहीं खरीद सकते।
  • अधिक कोडिंग क्षमताएं: GitHub Copilot जैसे अन्य टूल की तुलना में बड़ी कॉन्टेक्स्ट विंडो और अधिक कोड पूर्णता प्रदान करता है।
  • कोडिंग को सरल बनाना: AI सहायता नए डेवलपर्स को तेजी से सीखने और बेहतर कोड लिखने में मदद करती है।

Free संस्करण में क्या मौजूद नहीं है?

  • व्यावसायिक टूल और विश्लेषण: बड़े संगठनों के लिए आवश्यक प्रोडक्टिविटी मीट्रिक।
  • Google Cloud एकीकरण: BigQuery जैसी सेवाओं से कनेक्ट करने की क्षमता।
  • निजी कोड डेटा का यूज: कस्टमाइजेशन के लिए निजी कोड स्रोतों से डेटा लेना।

कैसे करें इसे एक्सेस

Google के Gemini Gemini के FREE वर्जन का यूज करने के लिए, आपको बस एक निजी Google अकाउंट की जरूरत है। आप इसे Visual Studio Code, JetBrains, GitHub जैसे फेमस IDE में आसानी से यूज कर सकते हैं।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

WhatsApp group
Previous Story

बहुत काम का है WhatsApp का ये शानदार फीचर

Technical News
Next Story

बैंकवालों के लिए बुरी खबर! AI खाएगा इन कर्मचारियों की नौकरी

Latest from Artificial Intelligence

Google और Khan Academy का AI शिक्षा में नया बदलाव

Google और Khan Academy का AI शिक्षा में नया बदलाव

Khan Academy AI: Google ने हाल ही में Khan Academy के साथ साझेदारी की घोषणा की है। इसका उद्देश्य AI सहायता वाले लर्निंग टूल्स तैयार करना है, जो छात्रों और शिक्षकों दोनों की कक्षा में मदद करेंगे। इस साझेदारी की जानकारी इस साल ब्रिटिश Bett कॉन्फ्रेंस में दी गई है, जिसमें Google ने बताया है कि वह Gemini AI मॉडल्स को Khan Academy के लर्निंग प्लेटफॉर्म में शामिल करेगा।  Khan Academy में Google का Gemini AI शामिल, Writing और Reading Coach छात्रों की पढ़ाई को आसान और प्रभावी बनाएंगे।   शिक्षक की जगह नहीं, मदद के लिए AI  Google और Khan Academy का कहना है कि AI का मकसद शिक्षक की जगह लेना नहीं, बल्कि छात्रों की पढ़ाई में मदद करना है। इस साझेदारी का लक्ष्य खासतौर पर मिडल और हाई स्कूल के छात्रों की पढ़ाई और लेखन में कमियों को पूरा करना है।  छात्रों के सीखने के तरीके के अनुसार टूल्स  Google के अनुसार, प्रभावी AI लर्निंग साइंस पर बेस्ड होना चाहिए। Khan Academy के शिक्षकों का सालों का अनुभव AI टूल्स को छात्रों की वास्तविक जरूरतों के अनुसार तैयार करने में इस्तेमाल किया गया है। स्कूलों ने खासतौर पर साक्षरता को बड़ी चुनौती बताया है और यह साझेदारी उसी समस्या को हल करने के लिए बनाई गई है।  AI से मार्गदर्शन  Khan Academy ने अपना नया Writing Coach पेश किया है, जो Gemini AI द्वारा संचालित है। यह टूल छात्रों के लिए निबंध नहीं लिखता, बल्कि उन्हें आउटलाइन बनाने, लेखन और संपादन करने की प्रक्रिया में मार्गदर्शन करता है। इसका उद्देश्य छात्रों को सोचने और विचार व्यक्त करने की क्षमता देना है।  शिक्षक इसे पूर्ण इंटरएक्टिव मोड या केवल फीडबैक मोड में इस्तेमाल कर सकते हैं। टूल अमेरिका में कक्षा 7 से 12 के छात्रों के लिए उपलब्ध है और बीटा वर्जन कक्षा 5 और 6 के छात्रों के लिए भी है। यह persuasive writing, expository

Don't Miss