आ गया Google का नया AI ब्राउज़र, खूबियां जानकर हिल जाएगा दिमाग

7 mins read
15 views
December 15, 2025

Google Disco: अब तक वेब ब्राउज़िंग का मतलब था कई टैब खोलना, जानकारी ढूंढना, कॉपी-पेस्ट करना और फिर उसे किसी तरह काम लायक बनाना। लेकिन Google का नया AI सक्षम ब्राउज़र इस पूरे प्रोसेस को ही बदलने की तैयारी में है। इस नए ब्राउज़र का नाम Disco रखा है। यह एक नया ब्राउज़र नहीं, डिजिटल साथी के तौर पर काम करेगा। आपकी जरूरतों को Artificial Intelligence पूरा करेंगा। और फिर समझकर खुद उसे तैयार भी कर देगा।

एक कमांड और तैयार पूरा वेब ऐप! आ गया Google का नया एआई ब्राउज़र…जानिए कैसे इंटरनेट इस्तेमाल करने का  बदल देगा तरीका।

टास्क का युग शुरू, क्या टैब्स बन जाएगा अतीत?

Google Disco की सबसे बड़ी खासियत यही है कि यह पारंपरिक टैब-आधारित ब्राउज़िंग से हटकर टास्क आधारित अनुभव देता है। यानी अब आप अलग-अलग वेबसाइट्स पर भटकने के बजाय सीधे अपना काम बताएंगे। और ब्राउज़र उसी काम के हिसाब से वेब को आपके सामने व्यवस्थित ढंग से रख देगा। Chromium पर आधारित होने की वजह से इसका लुक एंड फील Google Chrome जैसा ही है, लेकिन इसके भीतर जो AI ताकत जुड़ी है, वह इसे पूरी तरह अलग बनाती है।

Gen Tabs से ब्राउज़र खुद बना देगा

Disco का  हर्ट है इसका Gen Tabs फीचर। यह Google के Gemini 3 मॉडल से चलता है। यह फीचर आपके खुले टैब्स और अनुमति मिलने पर आपकी Gemini चैट हिस्ट्री को समझकर इंटरैक्टिव वेब ऐप जैसा अनुभव बना देता है। मान लीजिए आप किसी ट्रिप की प्लानिंग कर रहे हैं। होटल, फ्लाइट, जगहें, टाइमिंग सब अलग-अलग साइट्स पर देख रहे हैं। Disco इन सभी जानकारियों को जोड़कर एक ही Gen Tab में बदल देगा।  जिसमें मैप्स, टाइमलाइन, कैलेंडर, जरूरी लिंक। सब कुछ एक जगह, साफ और व्यवस्थित मिलेगा।

अपनी भाषा निर्देष दिजिए और काम पूरा

GenTabs को चलाने के लिए किसी टेक्निकल नॉलेज की जरूरत नहीं। आप नेचुरल लैंग्वेज में बस इतना कहिए, इस ट्रिप को 3 दिन की प्लानिंग में बदल दो। निर्देश मिलते ही Disco उस हिसाब से जानकारी को दोबारा व्यवस्थित कर देगा। इससे समय बचत होगी ही, साथ ही मैन्युअल कॉपी-पेस्ट और नोट्स बनाने की समस्या भी लगभग खत्म हो जाएगी। हर जानकारी अपने मूल वेब सोर्स से जुड़ी रहती है, जिससे भरोसे और पारदर्शिता बनी रहती है।

READ MORE: क्यों लॉन्च होने से पहले चर्चा में है Vivo X सीरीज का यह धाकड़ स्मार्टफोन, जानें यहां

अभी प्रयोग के तौर पर लॉन्च

हालांकि इसके लिए यूजर्स को थोड़ा इंतजार करना होगा। फिलहाल, Google Disco को Google Labs एक्सपेरिमेंट के तौर पर लॉन्च किया गया है। macOS यूजर्स के लिए वेटलिस्ट के जरिए उपलब्ध है। गूगल साफ तौर पर इसे एक टेस्ट प्लेटफॉर्म मान रहा है, जहां सफल फीचर्स को आगे चलकर Chrome जैसे मेनस्ट्रीम प्रोडक्ट्स में शामिल किया जा सकता है।

READ MORE: निवेश में सफलता की कुंजी: समझदारी से करें रिस्क मैनेजमेंट

टैब्स नहीं टूल की ओर बढ़ते कदम

Disco से यही पता चलता है कि भविष्य में इसका काम सिर्फ वेबसाइट खोलने का टूल नहीं रहेगा। AI की मदद से वह आपकी जरूरत समझेगा। तकनीक के क्षेत्र में हर दिन कुछ न कुछ बदलाव हो रहा है उसी दौर में Google Disco के रूप इसकी झलक दिखी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

Microsoft के AI चीफ ने बताया AI दिग्गजों की टॉप लिस्ट

RBI की वॉर्निग, Cryptocurrency कोई पैसा नहीं…
Next Story

RBI की वॉर्निग, Cryptocurrency कोई पैसा नहीं…

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss