Sundar Pichai: Google और इसकी पैरेंट कंपनी Alphabet के CEO सुंदर पिचाई ने यूजर्स को चेतावनी दी है कि AI द्वारा बताई गई हर जानकारी पर अंधविश्वास नहीं करना चाहिए। उन्होंने कंपनियों को भी AI निवेश के संभावित बुलबुले के बारे में सतर्क रहने की सलाह दी।
Google के CEO ने AI निवेश के बुलबुले और तकनीकी जोखिमों के बारे में चेताया। उन्होंने कहा कि AI के साथ संतुलित और सूचित निर्णय लेना जरूरी है।
AI मॉडल त्रुटियों के प्रति संवेदनशील
पिचाई ने कहा कि AI मॉडल गलतियां कर सकते हैं। उन्होंने यूजर्स को सलाह दी कि AI टूल्स को अन्य जानकारी सोर्सों और टूल्स के साथ संतुलित रूप से इस्तेमाल करें। पिचाई ने कहा इसीलिए लोग Google सर्च और हमारे अन्य प्रोडक्ट्स का उपयोग करते हैं, जो अधिक सटीक जानकारी प्रदान करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि AI टूल्स रचनात्मक लेखन या विश्लेषण में मदद कर सकते हैं, लेकिन उपयोगकर्ताओं को उनकी क्षमताओं के अनुसार ही भरोसा करना चाहिए, और हर बात पर विश्वास नहीं करना चाहिए।
Google का AI मोड और Gemini चैटबोट
इस साल मई में Google ने अपने सर्च में ‘AI मोड’ पेश किया। यह Gemini चैटबोट पर आधारित है और यूजर्स को विशेषज्ञ से बातचीत का अनुभव देता है। पिचाई ने कहा कि Google ने जितना संभव हो सके सटीक जानकारी देने का प्रयास किया है, लेकिन वर्तमान AI तकनीक में कुछ त्रुटियां रह सकती हैं।
AI निवेश और बुलबुला
पिचाई ने कहा कि AI में निवेश का विकास असाधारण रहा है, लेकिन इस तेजी में कुछ अतार्किकता भी है। जब उनसे पूछा गया कि क्या Google AI बुलबुले के प्रभाव से सुरक्षित रहेगा, तो उन्होंने कहा कि कोई भी कंपनी इससे पूरी तरह सुरक्षित नहीं है, हम भी नहीं।
उन्होंने इंटरनेट के उदाहरण का हवाला देते हुए बताया कि पहले भी इंटरनेट में अत्यधिक निवेश हुआ था, लेकिन इसके महत्व पर कोई संदेह नहीं करता। उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद करता हूँ कि AI भी उसी तरह प्रभावशाली होगा। इस समय में तर्क और अतार्किकता दोनों मौजूद हैं।
READ MORE: Google Gemini AI का Deep Research हुआ और भी पावरफुल
Google की तैयारियां और निवेश
पिचाई ने बताया कि Google का ‘फुल स्टैक’ मॉडल, जिसमें चिप्स, YouTube डेटा, मॉडल और उन्नत विज्ञान शामिल हैं, उन्हें AI बाजार के उतार-चढ़ाव से निपटने में बेहतर स्थिति में रखता है। साथ ही, Google यूके में अपने निवेश को बढ़ा रहा है, अगले दो सालों में 5 बिलियन पाउंड का निवेश इंफ्रास्ट्रक्चर और अनुसंधान में किया जाएगा। पिचाई ने कहा कि हम यूके में बड़े पैमाने पर निवेश करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
READ MORE: Google Gemini पर आरोप, यूजर्स के पढ़ रहा प्राइवेट मैसेज
सुंदर पिचाई का संदेश स्पष्ट है कि AI उपयोगी है लेकिन सावधानी और संतुलन जरूरी है। उपयोगकर्ताओं और कंपनियों दोनों को AI की ताकत और जोखिमों को समझकर ही इसका उपयोग करना चाहिए।
