एलन मस्क का एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उन्हें 20 मिलियन डॉलर की क्रिप्टोकरेंसी देने का प्रचार करते हुए दिखाया गया है।
Elon Musk DeepFake Video: आजकल बड़ी-बड़ी हस्तियों के Deepfake वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते रहते हैं। ये वीडियो इतने रियल लगते हैं कि किसी को भी यकीन नहीं होता कि ये फेक वीडियो है। डवांस्ड AI और सुपरफास्ट इंटरनेट के जमाने में आजकल किसी का भी Deepfake वीडियो बनाकर वायरल किया जा सकता है। इस टेक्नोलॉजी की चपेट में अबतक कई सेलेब्स आ चुके हैं। इस बीच दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
क्या है पूरा मामला
एलन मस्क का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जो Deepfake है। इस वायरल वीडियो में एलन मस्क कह रहे हैं कि यह सभी के लिए एक आश्चर्य है। 20 मिलियन डॉलर का crypto giveaway कर रहा हूं, जो 13 दिसंबर से शुरू होकर एक सप्ताह तक चलेगा। क्या मैं गंभीर हूं? हाँ Elon4U.com पर जाएं। यह केवल कुछ मिनटों का काम है।
फर्जी निकला एलन मस्क का वीडियो
आपको बता दें कि एलन मस्क का यह वीडियो फर्जी है। इस वीडियो को AI की मदद से बनाया गया है। इस बात की पुष्टि एक्स यूजर DogeDesigner ने की है। उन्होंने यूजर्स को चेतावनी देते हुए लिखा है कि BREAKING: एलन मस्क का एक Deepfake वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें 20 मिलियन डॉलर के crypto giveaway का प्रचार करते हुए दिखाया गया है। एलन मस्क और उनकी कंपनियां कोई giveaway नहीं कर रही हैं। धोखाधड़ी से बचें। सुरक्षित रहें।
कैसे पहचानें Deepfake वीडियो
Deepfake वीडियो की पहचान करना आसान नहीं है, लेकिन नामुमकिन भी नहीं है। कुछ बातों का ध्यान रखकर आप भी ऐसे वीडियो की पहचान कर सकते हैं।
- चेहरे के भाव और ट्रांजिशन: अगर चेहरे के भावों में अचानक बदलाव या असमानता आए।
- लिप-सिंक: होंठों की हरकत और बोले गए शब्दों के बीच मेल ना होना बताता है ये वीडियो फर्जी है।
- लाइट और बैकग्राउंड: वीडियो में लाइट और बैकग्राउंड लाइट का मेल नहीं होना।
- बैकग्राउंड: वीडियो की बैकग्राउंड को ध्यान से देखें।