अगर आप भी AI चैटबॉट का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो उससे कभी भी ये 5 सवाल न पूछें। ऐसा करना आपको बड़ी मुसीबत में डाल सकता है।
AI Chatbot Illegal Questions: देश में जब से OpenAI ने ChatGPT को पेश किया है, तब से इंसानों के कई काम मिनटों में हो जाते हैं। बता दें कि Google, Apple और Microsoft ने भी अपने AI चैटबॉट को पेश किए हैं। इन चैटबॉट से न केवल आप आइडिया ले सकते हैं, बल्कि बहुत कुछ सीख भी सकते हैं। आपको अब किसी भी चीज के बारे में जानने के लिए Google पर अलग-अलग लिंक पर जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी, इसमें बस आपकी एक कमांड और आपको सारी जानकारी मिल जाएगी। इन सबके अलावा आपको AI चैटबॉट पर कुछ सवालों को नहीं पूछना चाहिए। अगर आपने ChatGPT से ये 5 सवाल पूछ लिया तो हो सकता है आपको जेल जाना पड़ जाए।
अगर आपको भी नहीं पता है कि आपको ChatGPT से क्या-क्या नहीं पूछना चाहिए तो यहां हम आपको वह सारी जानकारी दे रहे हैं, जिससे आपको बचने की जरूरत है। अगर आपने ChatGPT से ये पांच सावलों को गलती से भी पूछ लिया तो आपको बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।
अवैध सवाल नहीं पूछें
अगर आप किसी अवैध काम के लिए AI चैटबॉट से कुछ पूछ रहे हैं तो आप बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं। ऐसा करने पर आपको ट्रैक भी किया जा सकता है।
हैकिंग या साइबर क्राइम से जुड़े सवाल न पूछें
अगर आप AI चैटबॉट से सिस्टम हैक करने या डेटा चुराने जैसे सवाल पूछ रहे हैं, तो ऐसा न करें। ऐसी स्थिति में AI चैटबॉट का सिक्योरिटी सिस्टम आपको ब्लॉक भी कर सकता है।
हेटफुल कंटेट न लिखवाएं
अगर आप AI चैटबॉट से जाति, धर्म, लिंग या किसी अन्य आधार पर घृणास्पद और आपत्तिजनक कंटेट लिखवा रहे हैं, तो आप ऐसा ना करें। ऐसा करने पर आपके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।
पर्सनल इन्फोर्मेंश शेयर न करें
अपनी निजी जानकारी कभी भी AI चैटबॉट के साथ शेयर न करें। इससे आपकी या किसी और की निजी जानकारी लीक हो सकती है। हालांकि, कुछ चैटबॉट काफी सेफ होते हैं, फिर भी आपको ऐसा करने से बचना चाहिए।
राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित संवेदनशील जानकारी न पूछें
यदि आप AI चैटबॉट से सीक्रेट सरकारी योजनाओं के बारे में पूछ रहे हैं या सेना से जुड़ी गुप्त जानकारी जानने के लिए AI का उपयोग कर रहे हैं, तो ऐसा बिल्कुल न करें। ऐसा करने पर आपको जेल भी जाना पड़ सकता है।