AI ब्राउजर आसान करेगा इंसान का आधा काम, ईमेल भी करेगा टाइप

5 mins read
123 views
Google
December 4, 2024

जल्द ही एक स्मार्ट सर्च इंजन वाला ब्राउजर आने वाला है जो आपके कई कामों को बहुत आसान कर देगा। यह आपके लिए ईमेल भी लिखेगा।

Dia an AI Powered Browser: Google Chrome का इस्तेमाल करते हैं तो हो सकता है कि आप कुछ दिनों में स्मार्ट सर्च इंजन वाले ब्राउजर पर शिफ्ट हो जाएं। ऐसा इसलिए क्योंकि अमेरिकी कंपनी ‘The Browser Company’ एक ऐसा ब्राउजर लेकर आ रही है जो आपके इंटरनेट एक्सपीरियंस को बदल देगा। इस ब्राउजर का नाम ‘Dia’ बताया जा रहा है। यह ब्राउजर पूरी तरह से AI पर आधारित होगा और आपके रोजमर्रा के कामों को काफी आसान बना देगा।

Dia में क्या होगा खास

  • ऑटोमैटिक राइटिंग: Dia में AI की मदद से आप कुछ शब्द टाइप करके पूरा पैराग्राफ लिखवा सकेंगे।इतना ही नहीं यह ईमेल भी टाइप करेगा।
  • कमांड को समझता है: Dia के एड्रेस बार में आप सीधे कमांड दे सकते हैं। यानी की ऐसे समझें मुझे ऐसा डॉक्यूमेंट दिखाओ जिसमें यह जानकारी हो या इस व्यक्ति को ईमेल भेजो।
  • स्मार्ट सर्च: अगर आपको किसी खास व्यक्ति के बारे में जानकारी चाहिए तो सर्च बार में बस एक सवाल पूछें, Dia आपको पूरी जानकारी दे देगा।
  • शॉपिंग में भी मदद करेगा: Dia Amazon पर जाकर आपके लिए आइटम सर्च कर सकता है और उन्हें आपकी शॉपिंग लिस्ट में जोड़ सकता है।

ब्राउजर बनेगा आपका साथी

Dia ब्राउजर आपके काम करने के तरीके को बदल देगा। अब आप इंटरनेट को एक उपकरण की बजाय एक साथी की तरह इस्तेमाल कर सकेंगे। इतना ही नहीं, अब आपको हर चीज के लिए अलग से सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। Dia आपके लिए हर काम करेगा। आप अपने कामों को ज्यादा तेजीऔर आसानी से पूरा कर सकेंगे।

ये चुनौतियां भी रहेंगी

AI आधारित ब्राउजर होने के कारण Dia आपका डेटा कलेक्ट करेगा इसलिए जरूरी है कि कंपनी आपके डेटा को सुरक्षित रखने के लिए ठोस कदम उठाए। अगर आप Dia पर बहुत ज्यादा निर्भर हो गए तो आप अपनी स्वतंत्र सोच खो सकते हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि Dia एक ऐसा ब्राउजर है जो इंटरनेट का भविष्य बदल सकता है। यह हमें एक नया अनुभव देगा और हमारे काम करने के तरीके को बदल देगा। हालांकि, हमें इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि हम ऐसे ब्राउजर पर बहुत ज्यादा डिपेंड न हों।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Google
Previous Story

Google ने लॉन्च किया AI टूल, सिर्फ ये कर सकेंगे यूज

Samsung Galaxy S25 Ultra
Next Story

Samsung Galaxy S25 Ultra की डिटेल्स हुई Leak, जल्द होगा लॉन्च

Latest from Artificial Intelligence

Technical News

श्री वेंकटेश्वर मंदिर’ में AI चैटबॉट से श्रद्धालूओं को होगा फायदा

तिरुमाला श्री वेंकटेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की मदद के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट शुरू किया जा सकता है। Tirumala Sri Venkateswara Temple: तिरुमाला स्थित

Don't Miss