Cristiano Ronaldo Perplexity AI: फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो अब केवल खेल तक सीमित नहीं रहे। उन्होंने तेजी से बढ़ती AI कंपनी Perplexity में निवेश कर टेक दुनिया में भी बड़ा कदम रखा है। Perplexity एक उभरता हुआ AI सर्च और आंसर इंजन है जिसकी वैल्यू अब 20 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई है। रोनाल्डो ने सोशल मीडिया पर अपनी इस साझेदारी की घोषणा करते हुए कहा कि जिज्ञासा महान बनने की असली कुंजी है और Perplexity लोगों को बेहतर सवाल पूछने व सटीक जवाब पाने में मदद करता है।
इस सहयोग का जश्न मनाने के लिए Perplexity ने रोनाल्डो के अब तक के सभी करियर गोल्स को दिखाने वाली एक खास इंटरैक्टिव वेबपेज भी बनाया है। 2022 में लॉन्च हुआ यह प्लेटफॉर्म आज हर हफ्ते 150 मिलियन से ज्यादा सवालों के जवाब देता है। यह खुद को बड़े सर्च इंजनों से अलग इसलिए बनाता है क्योंकि यह लिंक की लिस्ट देने के बजाय सीधे, संदर्भ-आधारित जवाब देता है, जिससे यूजर को तुरंत और भरोसेमंद जानकारी मिल जाती है।
Cristiano Ronaldo ने तेजी से बढ़ती AI कंपनी Perplexity में निवेश किया है। यह प्लेटफॉर्म हर हफ्ते 150 मिलियन सवालों के जवाब देता है और टेलीकॉम व स्टूडेंट प्रोग्राम के जरिए अपनी पहुंच बढ़ा रहा है।
AI और सेलिब्रिटी पॉवर का बढ़ता मेल
रोनाल्डो का निवेश यह साबित करता है कि अब AI कंपनियां ग्लोबल सेलिब्रिटीज की मदद से अपनी पहुंच और पहचान बढ़ाना चाहती हैं। रोनाल्डो के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मिलाकर 1 बिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, और इससे पहले भी उन्होंने बताया था कि Perplexity ने उन्हें एक अवॉर्ड स्पीच लिखने में मदद की थी। अब यूजर से इंवेस्टर बनने की उनकी यह यात्रा Perplexity के लिए बड़े स्तर पर पहचान और भरोसा बना सकती है।
READ MORE: Perplexity का मास्टर प्लान, अब पब्लिशर्स कमाएंगे AI से
टेलीकॉम कंपनियों के साथ साझेदारी का फायदा
AI कंपनियों की रणनीति अब केवल टेक्नोलॉजी बनाने तक सीमित नहीं है, बल्कि वे नए बाजारों में पहुंच बढ़ाने के लिए बड़े टेलीकॉम ब्रांड्स के साथ भी समझौते कर रही हैं। भारत में Perplexity ने Airtel के साथ पार्टनरशिप की है, जिसके तहत 360 मिलियन यूजर्स को 12 महीने की फ्री Pro सब्सक्रिप्शन दी जा रही है, जिसकी कीमत करीब 17,000 होती है। इसी तरह, Google ने Reliance Jio के साथ सहयोग किया है ताकि 500 मिलियन यूजर्स को 18 महीने तक फ्री Gemini Pro प्लान दिया जा सके। इन साझेदारियों का लक्ष्य है ज्यादा से ज्यादा लोगों को AI की सुविधा से जोड़ना और बड़े पैमाने पर अपनापन बढ़ाना।
स्टूडेंट्स को जोड़ने की पहल
युवा यूजर्स को आकर्षित करने के लिए Perplexity ने SheerID के जरिए स्टूडेंट प्रोग्राम शुरू किया है। इसके तहत सत्यापित छात्रों को दो साल तक फ्री एक्सेस मिल सकती है। Google भी इसी तरह भारतीय छात्रों को Gemini Pro प्लान के कई फीचर्स मुफ्त उपलब्ध करा रहा है। इससे साफ है कि AI कंपनियां अब खुद को केवल प्रोफेशनल्स या टेक एक्सपर्ट्स तक सीमित नहीं रखना चाहतीं, बल्कि आम छात्रों और युवा पीढ़ी को भी अपनी सेवाओं से जोड़ रही हैं।
READ MORE: Perplexity ने लॉन्च किया Comet, Free में मिलेगा AI स्मार्ट ब्राउजर
AI का बढ़ता प्रभाव और भविष्य
रोनाल्डो का यह निवेश दिखाता है कि AI अब एक मास-मार्केट प्रोडक्ट बन चुका है, जहां टेक्नोलॉजी के साथ-साथ स्केल, पहुंच और पॉपुलर इन्फ्लुएंस भी बड़ी भूमिका निभाते हैं। आज कंपनियां सिर्फ बेहतरीन तकनीक बनाने पर ही नहीं, बल्कि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच बनाने और बड़े चेहरों के साथ सहयोग करने पर भी ध्यान दे रही हैं।
