Anthropic ने लॉन्च किया Claude Sonnet 4.5, जानें सबकुछ

7 mins read
41 views
September 30, 2025

Claude Sonnet 4.5: AI की दुनिया में तेजी से बढ़ रही कंपनियों में से एक Anthropic ने अपना नया मॉडल Claude Sonnet 4.5 लॉन्च कर दिया है। कंपनी का कहना है कि यह मॉडल केवल दिखावे या डेमो के लिए नहीं है, बल्कि इसे असली काम को आसान और तेज बनाने के लिए तैयार किया गया है। खासतौर पर डेवलपर्स और रिसर्चर्स के लिए इसमें ऐसे फीचर्स जोड़े गए हैं जो लंबे समय तक लगातार काम कर सकते हैं।

Claude Sonnet 4.5 AI कोडिंग और एजेंट निर्माण में एक बड़ा अपडेट है। यह लंबी अवधि तक काम कर सकता है, सुरक्षा में सुधार करता है और डेवलपर्स के लिए नई सुविधाएं लाता है।

Claude Sonnet 4.5 क्या है?

Anthropic का दावा है कि Claude Sonnet 4.5 आज के समय का सबसे बेहतर कोडिंग मॉडल है। कंपनी कहती है कि यह मॉडल जटिल एजेंट बनाने, कंप्यूटर का सुरक्षित उपयोग करने और लंबे समय तक ध्यान बनाए रखने में सबसे आगे है। टेस्टिंग में भी यह शानदार साबित हुआ है। SWE-bench Verified पर इसने असली सॉफ्टवेयर टास्क्स में लीड किया है। वहीं, OSWorld बेंचमार्क पर इसने 61.4 प्रतिशत स्कोर हासिल किया है, जो कंप्यूटर यूज के लिहाज से काफी मजबूत माना जा रहा है। खास बात यह है कि यह मॉडल लगातार 30 घंटे से ज्याद मल्टी-स्टेप टास्क्स पर काम कर सकता है और बीच में थ्रेड नहीं खोता।

डेवलपर्स के लिए बड़े अपग्रेड

Claude Sonnet 4.5 के साथ कंपनी ने Claude Code को भी बेहतर बनाया है। अब डेवलपर्स चैट से ही कोड रन कर सकते हैं और फाइलें जैसे स्प्रेडशीट या स्लाइड्स बना सकते हैं। इसका मतलब है कि बार-बार अलग-अलग ऐप्स में स्विच करने की जरूरत नहीं रहेगी।

READ MORE: Grok 4 हुआ लॉन्च, OpenAI और Google को दी मात

नए फीचर्स में शामिल हैं

  • चेकपॉइंट्स जिससे काम सेव और रोल बैक किया जा सके।
  • VS Code एक्सटेंशन और नया टर्मिनल।
  • लंबे कामों के लिए कॉन्टेकस्ट एडिटिंग और API में मेमोरी टूल।
  • पैरलल कॉल्स और बेहतर कॉन्टेक्स्ट हैंडलिंग।

Anthropic का कहना है कि यह उनका अब तक का सबसे सेफ और अलाइंड मॉडल है। इसमें झूठ बोलने, जरूरत से ज्यादा सहमति जताने या पावर हासिल करने जैसी समस्याओं को काफी हद तक कम कर दिया गया है।

Claude Agent SDK

इसके साथ कंपनी ने Claude Agent SDK भी पेश किया है। यह उसी टेक्नोलॉजी पर आधारित है जिससे Claude Code बना है। इसके जरिए डेवलपर्स ऐसे एजेंट बना सकते हैं जो लंबे समय तक चलते रहें। मेमोरी को मैनेज करें, परमिशन मांगें और सब-एजेंट्स को आपस में कोऑर्डिनेट करें। यह रिसर्च, फाइनेंस और साइबरसिक्योरिटी जैसे क्षेत्रों में बेहद काम आ सकता है।

कीमत और उपलब्धता

  • कीमत की बात करें तो Sonnet 4.5 की रेट्स पहले जैसे ही रखे गए हैं।
  • 3 प्रति मिलियन डॉलर इनपुट टोकन
  • 15 प्रति मिलियन डॉलर आउटपुट टोकन

यह मॉडल Claude API, Amazon Bedrock और Google Cloud Vertex AI पर उपलब्ध है। साथ ही इसे Claude ऐप्स और Claude Code में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

READ MORE: Goose AI एजेंट लॉन्च, ऑटोमैटिक होगी कोडिंग

एक और नया फीचर

Anthropic ने एक छोटा रिसर्च प्रीव्यू भी पेश किया है, जिसका नाम Imagine with Claude है। इसमें मॉडल रियल टाइम में सॉफ्टवेयर जनरेट करता है। यानी, न कोई पहले से लिखा हुआ कोड और न ही तय फ्लो। यह फीचर फिलहाल कुछ समय के लिए केवल Max यूजर्स के लिए उपलब्ध है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

अमेरिका सरकार बंद होने के कगार पर_ ट्रम्प और कांग्रेस में फंडिंग गतिरोध.
Previous Story

अमेरिका सरकार बंद होने के कगार पर: ट्रम्प और कांग्रेस में फंडिंग गतिरोध

Next Story

Bit Digital और BitMine का बड़ा कदम, Ethereum में भारी निवेश

Latest from Artificial Intelligence

अमेरिका में एआई इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश से बढ़ती अर्थव्यवस्था पर सवाल

AI infrastructure: अमेरिका की अर्थव्यवस्था फिलहाल तो स्थिर दिखाई दे रही है, लेकिन इसके पीछे छिपी चेतावनियाँ गंभीर हैं। डॉयचे बैंक का मानना है

Don't Miss