ChatGPT Go India: OpenAI ने भारतीय यूजर्स के लिए एक खास तोहफा दिया है। कंपनी ने ChatGPT Go प्लान को 12 महीनों के लिए बिल्कुल मुफ्त कर दिया है। यह ऑफर 4 नवंबर से शुरू हुआ है। इस प्लान को खासतौर पर उन लोगों के लिए लाया गया है जो बिना ज्यादा खर्च किए एडवांस AI फीचर्स का उपयोग करना चाहते हैं। पहले इस ऑफर के बारे में कई बातें साफ नहीं थीं, लेकिन अब यह ऑफर ChatGPT की आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव है और हर यूजर इसे आसानी से एक्टिवेट कर सकता है।
ChatGPT Go Free Offer भारत में लाइव है। यूजर्स बिना शुल्क दिए एक साल तक प्रीमियम AI फीचर्स इस्तेमाल कर सकते हैं। जानें ऑफर की शर्तें, फायदे और एक्टिवेशन स्टेप्स।
कैसे एक्टिवेट करें ChatGPT Go Free Offer?
अगर आप ChatGPT का फ्री वर्जन इस्तेमाल कर रहे हैं या आपने पहले Go प्लान खरीदा था तो भी आप यह ऑफर ले सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने हैं।
- अपने कंप्यूटर या फोन के ब्राउजर में ChatGPT की वेबसाइट खोलें।
 - ऊपर की तरफ आपको Upgrade for free का बटन दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
 - अब Go Special Offer चुनें और Upgrade to Go पर क्लिक करें।
 - आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल पर एक OTP आएगा। उसे डालकर वेरिफाई करें।
 - अब आपको पेमेंट पेज दिखेगा जहां आप कार्ड या UPI जानकारी भरेंगे।
 - भुगतान राशि Re 0 होगी, यानी आपसे कोई पैसा नहीं लिया जाएगा।
 - यह प्रक्रिया पूरी होते ही आपका ChatGPT Go प्लान 12 महीनों के लिए एक्टिवेट हो जाएगा।
 
READ MORE: ChatGPT हुआ नॉटी… यूजर्स जल्द देख पाएंगे ऐसे कंटेट
हालांकि, ध्यान रखें कि OpenAI ने साफ बताया है कि यह ऑफर सिर्फ 12 महीने के लिए है। 4 नवंबर 2026 के बाद यह प्लान 399 प्रति माह के रेट पर चलता रहेगा। अगर आप इसे नहीं रखना चाहते हैं, तो आप किसी भी समय इसे कैंसल कर सकते हैं।
ChatGPT Go Free Plan में क्या मिलेगा?
- GPT-5 मॉडल का एक्सेस
 - ज्यादा मैसेज भेजने की क्षमता
 - फाइल अपलोड करने की सुविधा
 - ज्यादा तेज और बेहतर इमेज जनरेशन
 - Memory फीचर, जिससे ChatGPT आपकी पसंद याद रख सके
 - सीमित हद तक Deep Research
 
लेकिन कुछ फीचर इसमें शामिल नहीं हैं
- पुराने मॉडल जैसे ChatGPT 4o उपलब्ध नहीं
 - Sora AI वीडियो जनरेशन नहीं मिलेगा
 - Codex एजेंट फीचर भी इसमें नहीं है
 
READ MORE: OpenAI ने ChatGPT में लॉन्च किया नया इंटरैक्टिव APP इकोसिस्टम
भारत में AI ऑफर्स की बढ़ती रेस
भारत में AI सर्विसेज तेजी से सस्ती और सुलभ हो रही हैं
- Airtel ग्राहकों को Perplexity Pro AI मुफ्त मिल सकता है।
 - Jio 5G 349+ प्लान लेने पर Google Gemini AI Pro 18 महीनों के लिए फ्री मिलता है।
 
