यह ChatGPT Agent अब वर्चुअल असिस्टेंट की तरह काम करेगा और इंटरनेट पर बिना किसी इंसानी मदद के खुद से कई काम पूरे कर पाएगा।
ChatGPT Agent: OpenAI ने अपने ChatGPT में ChatGPT Agent अपडेट किया है। यह ChatGPT Agent अब वर्चुअल असिस्टेंट की तरह काम करेगा और इंटरनेट पर बिना किसी इंसानी मदद के खुद से कई काम पूरे कर पाएगा।
क्या है ChatGPT Agent?
ChatGPT Agent एक ऐसा AI टूल है जो खुद का कंप्यूटर, ब्राउजर और कोडिंग टूल्स यूज करता है। उदाहरण के तौर पर आप ऐसे समझ सकते हैं कि अगर यूजर ने कहा ‘मेरे लिए मीटिंग की समरी बना दो’ या ‘इस टॉपिक पर रिसर्च कर के दो’ तो यह AI टूल इन काम को करने के लिए किसी इंसानी मदद के बिना खुद कर के करेगा। बता दे कि यह टूल पहले के OpenAI फीचर्स Operator और Deep Research पर बेस्ड है। मगर अब यह और भी स्मार्ट तरीके से काम करता है।
किसे मिलेगा फायदा?
ChatGPT Agent अभी अमेरिका के Pro, Plus और Team यूजर्स के लिए ही शुरू हुआ है। फिलहाल, Pro यूजर्स को हर महीने 400 मैसेज मिलेंगे, जबकि बाकी यूजर्स को सिर्फ 40 मैसेज तक की लिमिट मिली है। Enterprise और Education यूजर्स को भी जल्द ही इसका एक्सेस मिलेगा।
क्या है सुरक्षा व्यवस्था?
OpenAI ने सिक्योरिटी को लेकर साफ बताया है कि ChatGPT Agent कभी भी आपकी अनुमति के बिना लॉगिन, ईमेल भेजना या कोई सेंसेटिव काम नहीं करता है। OpenAI ने अभी तक भारत या यूरोप में इसके लॉन्च की कोई तारीख नहीं बताई है। ChatGPT Agent AI टेक्नोलॉजी को एक नई दिशा में ले जा रहा है।