ChatGPT में दिखेगा Ads, तैयारी में OpenAI!

9 mins read
1 views
ChatGPT में दिखेगा Ads, तैयारी में OpenAI!
December 26, 2025

ChatGPT Ads: अब तक ChatGPT को लोग बिना किसी विज्ञापन के सीधे और साफ जवाब देनेवाले के तौर पर देख रहे। न कोई बैनर, न पॉप-अप और न ही प्रमोशनल शोर। लेकिन यह सुकून भरा अनुभव हमेशा कायम रहेगा, इसकी गारंटी शायद अब नहीं दी जा सकती। हालही में आए रिपोर्ट्स यह इशारा कर रही हैं कि OpenAI अपने AI प्लेटफॉर्म के लिए नए रेवेन्यू रास्तों पर गंभीरता से विचार कर रहा है। तो आइए जानते हैं कि आखिर विज्ञापन जोड़ने के पीछे की क्या रणनीति और मजबूरियां है।

अब तक ऐड-फ्री रहा ChatGPT बदल सकता है! रिपोर्ट्स में खुलासा AI जवाबों के साथ आ सकते हैं विज्ञापन, जानिए इसके पीछे की वजह।

AI चैटबॉट से एडवरटाइजिंग प्लेटफॉर्म तक का सफर

रिपोर्ट्स के अनुसार OpenAI में भीतर ही भीतर एडवरटाइजिंग को लेकर चर्चाएं चल रही हैं। यह बदलाव सिर्फ कमाई बढ़ाने का नहीं, बल्कि पूरे AI इकोसिस्टम के बिज़नेस मॉडल को री-डिफाइन करने का संकेत देता है। अब तक सब्सक्रिप्शन और एंटरप्राइज सर्विसेज ही मुख्य इनकम सोर्स थे, लेकिन विज्ञापन को भी एक मजबूत विकल्प के रूप में देखा जाने लगा है। इसके ले पार्टनरशिप को लेकर भी बातचीत जारी है।

बैनर नहीं, जवाबों के साथ जुड़ सकते हैं ऐड

सबसे बड़ी बात यह है कि अगर ChatGPT Ads आते भी हैं, तो वे मौजीदा वेबसाइट जैसे नहीं होंगे। न स्क्रीन पर फ्लैश करते ऐड, न बीच में कूदते पॉप-अप। चर्चा इस बात की है कि ब्रांड मैसेज को ChatGPT के जवाबों के आसपास या उनके भीतर बेहद सीमित और संदर्भित तरीके से दिखाया जा सकता है। यानी यूज़र जो पूछ रहा है, ऐड उसी संदर्भ में सामने आ सकता है।

READ MORE- एक क्लिक में बदल जाएगा Google Account का Gmail ID! जानिए कैसे?

Google और Meta के लिए नई चुनौती?

अगर AI चैट में विज्ञापन सफल होते हैं, तो डिजिटल ऐड मार्केट में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। जहां सर्च इंजन कीवर्ड्स पर निर्भर होते हैं और सोशल मीडिया एल्गोरिदम पर। वहीं AI सीधे यूज़र की जरूरत समझकर जवाब देता है। ऐसे में Artificial Intelligence आधारित विज्ञापन ज्यादा सटीक और असरदार हो सकते हैं, जो Google और Meta जैसे दिग्गजों के लिए नई चुनौती खड़ी कर सकते हैं।

भरोसा सबसे बड़ा सवाल

हालांकि, इस मॉडल के साथ सबसे संवेदनशील मुद्दा है यूज़र का भरोसा। अगर AI जवाब और विज्ञापन के बीच की लाइन धुंधली हो गई, तो निष्पक्षता पर सवाल उठ सकते हैं। इसी वजह से OpenAI कथित तौर पर इस विषय पर बेहद सतर्क है और किसी भी प्रमोशनल कंटेंट को साफ लेबल करने पर जोर दिया जा सकता है।

READ MORE- Elon Musk ने बदला Tesla का मिशन

बढ़ती लागत बन रहा दबाव का कारण

AI मॉडल को ट्रेन करना और उन्हें दुनिया भर में करोड़ों यूज़र्स तक पहुंचाना बेहद महंगा है। जैसे-जैसे ChatGPT का इस्तेमाल बढ़ रहा है, वैसे-वैसे इंफ्रास्ट्रक्चर और कंप्यूटिंग कॉस्ट भी बढ़ती जा रही है। ऐसे में विज्ञापन OpenAI के लिए सिर्फ कमाई का जरिया नहीं, बल्कि लंबे समय तक सर्विस को टिकाऊ बनाए रखने का साधन भी बन सकता है।

अभी जल्दबाजी में नहीं है OpenAI

फिलहाल ऐसा कोई संकेत नहीं है कि ChatGPT पर तुरंत विज्ञापन दिखने लगेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह सब अभी आइडिया और प्लानिंग स्टेज में है। OpenAI नहीं चाहता कि यूज़र उस प्लेटफॉर्म से दूर हो जाएं, जिसे वे उसकी सादगी और बिना रुकावट अनुभव के लिए पसंद करते हैं। बता दें कि एडवरटाइजिंग अभी भी प्लानिंग फेज में है। अभी पब्लिक टेस्टिंग के लिए तैयार नहीं है। कंपनी उन यूजर्स की नाराजगी से बचना चाहती है जो ChatGPT के सीधे-सादे, बिना किसी रुकावट वाले डिज़ाइन को पसंद करते हैं। जिसपर गहन चर्चाओं का दौर चल रहा है।

बदल सकता है विज्ञापन का भविष्य  

अगर यह मॉडल सही तरीके से लागू हुआ वो भी बिना बातचीत को नुकसान पहुंचाए तो आने वाले समय में विज्ञापन का नया अध्याय लिख सकता है। लेकिन एक गलत निर्णय भरोसे की नींव को हिला भी सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Solana का USX स्टेबलकॉइन गिरा 0.8 डॉलर, मार्केट में तरलता की चिंताएं बढ़ीं
Previous Story

Solana का USX स्टेबलकॉइन गिरा 0.8 डॉलर, मार्केट में तरलता की चिंताएं बढ़ीं

Latest from Artificial Intelligence

Google AI Pro प्लान पर 50% की भारी छूट और Nano Banana Pro का लाभ!

Google AI Pro प्लान पर 50% की भारी छूट और Nano Banana Pro का लाभ!

Google AI Pro discount: Google अपने AI प्लेटफॉर्म को अधिक उपयोगकर्ताओं तक पहुँचाने के लिए लगातार नए ऑफ़र पेश करता है। हाल ही में कंपनी ने अपने AI Pro वार्षिक प्लान पर 50 प्रतिशत की

Don't Miss