ऋषि सुनक ने थामा AI का हाथ, बनें Microsoft और Anthropic के वरिष्ठ सलाहकार

5 mins read
31 views
October 10, 2025

Rishi Sunak AI Adviser: ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक अब Microsoft और AI कंपनी Anthropic में वरिष्ठ सलाहकार बन गए हैं। उन्होंने कहा है कि उनका मकसद इन कंपनियों को यह समझने में मदद करना है कि तकनीक कैसे अर्थव्यवस्था, सुरक्षा और समाज के लिए उपयोगी हो सकती है। यह कदम ऐसे समय में आया है जब AI दुनिया में तेजी से बदलाव ला रहा है।

पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक Microsoft और Anthropic में वरिष्ठ सलाहकार बने, देंगे तकनीक और रणनीति पर मार्गदर्शन, आय चैरिटी को देंगे।

अभी भी सांसद बने रहेंगे ऋषि सुनक

सुनक यह काम पार्ट टाइम करेंगे और वह अभी भी सांसद बने रहेंगे। इस भूमिका में वह कंपनियों को बड़े लेवल पर आर्थिक और राजनीतिक मामलों पर सलाह देंगे। इस मामले में बिजनेस अपॉइंटमेंट्स पर सलाहकार समिति (ACOBA) ने कहा है कि सुनक सरकार की नीतियों पर सलाह नहीं देंगे बल्कि कंपनियों के भीतर रणनीति बनाने में मदद करेंगे। इस काम से जो भी आय होगी वह सुनक अपनी पत्नी अक्षता मुर्ति के साथ मिलकर बनाई गई चैरिटी ‘द रिचमंड प्रोजेक्ट’ को देंगे। यह संगठन गणित और संख्या शिक्षा को बढ़ावा देता है।

सुनक कंपनियों की लंबी योजना तैयार करेंगे

Microsoft और Anthropic ने कहा है कि सुनक का काम पूरी तरह से ‘रिंग-फेंस’ के तहत होगा ताकि कोई हित संघर्ष न हो। उनका काम कंपनियों की लंबी योजना तैयार करने में होगा, सरकार की नीतियों में बदलाव लाने में नहीं। सुनक ने Microsoft को उत्पादकता बढ़ाने वाली कंपनी बताया और Anthropic को AI के क्षेत्र में एक आशाजनक संस्था कहा।

READ MORE: Microsoft-Google को छोड़ इस प्लेटफॉर्म के दीवाने हुए केंद्रीय मंत्री

प्रधानमंत्री रहते हुए सुनक ने AI को ब्रिटेन की बड़ी प्राथमिकता बनाया था। 2021 में उन्होंने दुनिया का पहला AI सुरक्षा संस्थान और Bletchley Park में AI सुरक्षा सम्मेलन शुरू किया था। उसी दौरान Microsoft ने ब्रिटेन में AI में 2.5 बिलियन यूरो का निवेश करने का वादा किया था।

READ MORE: OpenAI और Microsoft के बीच नई डील, पब्लिक बेनिफिट शिफ्ट का रास्ता साफ

कंजर्वेटिव पार्टी का नेतृत्व छोड़ने के बाद यह सुनक का दूसरा बड़ा कदम है। वह पहले से ही गोल्डमैन सैक्स के वरिष्ठ सलाहकार हैं।

😀
0
😍
0
😢
0
😡
0
👍
0
👎
0

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

अब सरकारी काम होंगे आसान… whatsapp से मिलेंगी सरकारी सेवाएं

Next Story

फर्जी समन और डिजिटल स्कैम से बचाने के लिए ED लाया QR कोड सुरक्षा योजना

Latest from Artificial Intellience

Don't Miss