perplexity Comet AI Browser: जो लोग इंटरनेट पर रिसर्च, जानकारी जुटाने या ऑनलाइन काम करने में ज्यादातर समय बिताते हैं। उनके लिए अब एक नया और स्मार्ट विकल्प सामने आया है, जो Perplexity का नया Comet ब्राउजर है। यह अब Mac और Windows दोनों यूजर्स के लिए Free में उपलब्ध है, लेकिन यह कोई आम ब्राउजर नहीं है। बल्कि AI से लैस एक आधुनिक और इंटेलिजेंट ब्राउजर है, जो अपने खुद के सर्च इंजन से चलता है। इसका मकसद है यूजर्स को गहराई से रिसर्च करने और तेजी से सही जानकारी हासिल करने में मदद करना।
Perplexity का नया AI टूल Comet ब्राउजर अब सभी यूजर्स के लिए Free है। इसमें Comet Assistant, Discover और Shopping जैसे फीचर्स दिए गए हैं जो रिसर्च और ऑनलाइन काम को और ज्यादा आसान बनाते हैं।
पारंपरिक ब्राउजर से अलग
Comet ब्राउजर की खासियत यह है कि यह Chrome या Firefox जैसे पारंपरिक ब्राउजरों से बिल्कुल अलग तरीके से काम करता है, जहां सामान्य ब्राउजर टैब्स के जरिए काम करते हैं। वहीं, Comet में ‘वर्कस्पेस सिस्टम’ दिया गया है। इस वर्कस्पेस की मदद से यूजर्स अपने सभी जरूरी टॉपिक, नोट्स और रिसर्च को एक ही जगह पर सेव और एक्सेस कर सकते हैं। पहले यह सुविधा सिर्फ Perplexity Max सब्सक्राइबर्स के लिए थी, लेकिन अब इसे सभी के लिए Free कर दिया गया है।
READ MORE: TRAI का डिजिटल रेडियो प्लान: 13 शहरों में शुरू होगी डिजिटल लहर
Comet की खासियतें
Comet ब्राउजर का सबसे बड़ा आकर्षण है इसका Comet Assistant, जो Microsoft Edge के Copilot की तरह काम करता है। यह AI असिस्टेंट यूजर्स को किसी भी वेबपेज पर सवाल पूछने, कंटेंट का सारांश निकालने और ऑटोमेटिक तरीके से पेज बदलने की सुविधा देता है।
यह यूजर की ब्राउजिंग हिस्ट्री और एक्टिविटी को समझकर संबंधित जानकारी और सुझाव भी देता है। ब्राउजर कुछ समय बाद इनएक्टिव टैब्स को ऑटोमैटिक बंद कर देता है और पिछली सेशन की याद दिलाने की क्षमता भी रखता है। हर नए टैब के साथ एक अलग Comet Assistant जुड़ता है, ताकि यूजर एक साथ कई टॉपिक पर काम कर सके।
Comet में ‘Discover’ नाम का एक फीचर भी है, जो यूजर की रुचियों के अनुसार न्यूज और आर्टिकल्स सुझाता है। इसके अलावा इसमें Shopping Assistant भी मौजूद है, जो प्राइस कंपेयर और डील्स ढूंढने में मदद करता है। साथ ही Travel, Space, Finance, और Sports जैसे सेक्शन भी दिए गए हैं।
READ MORE: Zoho का नया मैसेंजर Arattai, WhatsApp को दे रहा कड़ी चुनौती
Max यूजर्स के लिए एक्सक्लूसिव फीचर्स
Comet ब्राउजर सभी के लिए फ्री है, लेकिन Max सब्सक्राइबर्स को कुछ खास प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं:-
- Email Assistant जो आपके टोन में ईमेल के जवाब तैयार करता है।
- Background Assistant जो आपके काम के दौरान बैकग्राउंड में कई टास्क पूरे करता है।
कुल मिलाकर, Comet का लक्ष्य है इंटरनेट पर काम करने वाले प्रोफेशनल्स को एक ऐसा स्मार्ट और तेज AI-पावर्ड ब्राउजिंग अनुभव देना, जिसमें उन्हें बार-बार सर्च इंजन पर निर्भर न रहना पड़े। जो लोग रोजाना लंबे समय तक ऑनलाइन काम करते हैं, उनके लिए यह एक संगठित, तेज और उपयोगी ब्राउजर साबित हो सकता है।