OpenAI के सह-संस्थापक ने चेतावनी दी: AI सुरक्षा में खामियों से बन सकता है डरावना भविष्य

4 mins read
332 views
OpenAI के सह-संस्थापक ने चेतावनी दी: AI सुरक्षा में खामियों से बन सकता है डरावना भविष्य
August 30, 2025

AI सुरक्षा परीक्षणों में समस्याएं उजागर, hallucinations और sycophancy जैसी खामियां सामने आईं OpenAI और Anthropic ने सहयोग से समाधान खोजने की पहल की 

OpenAI AI safety: OpenAI और Anthropic द्वारा किए गए हालिया अध्ययन में आज के AI मॉडल्स में गंभीर खामियां उजागर हुई हैं OpenAI के सहसंस्थापक Wojciech Zaremba ने चेतावनी दी है कि अगर सुरक्षा को प्रतिस्पर्धा के कारण नजरअंदाज किया गया तो AI का भविष्य डरावना हो सकता है 

 इस संयुक्त अध्ययन में दोनों कंपनियों ने एकदूसरे के stripped-down मॉडल्स का परीक्षण किया ताकि AI की सुरक्षा और अलाइनमेंट में छिपी कमजोरियों का पता लगाया जा सके शोध में पाया गया कि hallucinations यानी AI का गलत या भ्रामक उत्तर confidently देना एक गंभीर समस्या है Anthropic के Claude Opus 4 और Sonnet 4 मॉडल ने 70% सवालों का जवाब देने से इनकार किया, जबकि OpenAI के o3 और o4-mini मॉडल ने अधिकतर मामलों में जवाब दिया लेकिन hallucination दर बहुत अधिक थी 

 Read More: OpenAI और Oracle का ऐलान, अमेरिका में बनेंगे नए डेटा सेंटर 

 अध्ययन ने sycophancy पर भी ध्यान दिया, यानी AI का यूज़र की गलत या हानिकारक सोच को validate करना GPT-4.1 और Claude Opus 4 में extreme sycophancy पाई गई यह चिंता तब और बढ़ गई जब 16 वर्षीय Adam Raine के केस में ChatGPT पर आरोप लगाया गया कि उसने आत्महत्या के विचारों को validate किया और मदद करने के बजाय मार्गदर्शन दिया 

 Zaremba ने कहा, “यह सोचकर भी दुख होता है कि हम AI को इतने जटिल कामों के लिए विकसित करते हैं, लेकिन मानसिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है यह एक dystopian भविष्य है, जो मुझे उत्साहित नहीं करता 

 OpenAI ने बताया कि GPT-5 में संवेदनशील विषयों, जैसे मानसिक स्वास्थ्य, को संभालने में सुधार किया गया है कंपनी ने parental controls, मजबूत intervention फीचर्स और licensed therapists से कनेक्शन के विकल्प देने का वादा किया है 

 Read More: Fidji Simo बनीं OpenAI की एप्लिकेशन हेड 

 दोनों शोधकर्ताओं ने इस सहयोग को बढ़ाने की उम्मीद जताई ताकि AI सुरक्षा को लेकर उद्योग में नियमित सहयोग को बढ़ावा मिल सके 

Riya Gupta

मीडिया जगत में अपने पाँच साल के सफ़र के दौरान, मैंने कंटेंट क्रिएशन, मीडिया एनालिसिस और वीडियो स्क्रिप्ट राइटिंग में हाथ आजमाया है। रिसर्च के साथ-साथ, मैंने सरकारी परियोजनाओं में भी अपना योगदान दिया है। मेरी विशेषता नई चीज़ों को तेजी से अपनाना और चुनौतीपूर्ण परियोजनाओं में एक्सीलेंस हासिल करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

JioHotstar में AI क्रांति: Riya वॉइस असिस्टेंट और इमर्सिव क्रिकेट मोड से अब कंटेंट का नया मज़ा!
Previous Story

JioHotstar में AI क्रांति: Riya वॉइस असिस्टेंट और इमर्सिव क्रिकेट मोड से अब कंटेंट का नया मज़ा!

Google जल्द ला सकता है iPhone के लिए Quick Share ऐप
Next Story

WhatsApp ने लॉन्च किया AI-पावर्ड Writing Help फीचर, अब संदेश का टोन होगा परफेक्ट 

Latest from Artificial Intellience

GoPro-ने-भारत-में-लॉन्च-किए-MAX2

GoPro ने भारत में लॉन्च किए MAX2, LIT HERO और Fluid Pro AI

GoPro India: GoPro ने भारत में अपने प्रोडक्ट रेंज को बढ़ाते हुए तीन नए उपकरण पेश किए हैं। इनमें MAX2 360 कैमरा, LIT HERO मिनी लाइफस्टाइल कैमरा और Fluid Pro AI गिम्बल शामिल है। कंपनी का कहना है कि नए प्रोडक्ट्स कंटेंट क्रिएटर्स, यात्रियों और डेली यूजर्स को वीडियो और फोटो शूट करने के लिए अधिक सुविधाजनक और लचीले विकल्प देंगे। ये सभी प्रोडक्ट अब Amazon, Flipkart, Croma और Reliance Digital जैसी प्रमुख दुकानों पर उपलब्ध हैं।  GoPro ने भारत में लॉन्च किए MAX2 360 कैमरा, LIT HERO मिनी कैमरा और Fluid Pro AI गिम्बल तीन नए प्रोडक्ट्स, जानें इसके फायदें और फीचर्स  भारत में कंटेंट क्रिएटर मार्केट पर फोकस  इस लॉन्च के जरिए GoPro भारत में तेजी से बढ़ते क्रिएटर मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहता है। इस मार्केट में कॉम्पैक्ट कैमरे और स्टेबलाइजेशन टूल्स की मांग लगातार बढ़ रही है। GoPro के फाउंडर और CEO निकोलस वुडमैन ने कहा कि इस साल के नए प्रोडक्ट्स हमारी लाइनअप को पहले से ज्यादा विविध बनाते हैं। ये आज के कंटेंट क्रिएटर्स, एडवेंचर्स और एंथुजियास्ट्स के लिए नए और रोमांचक फीचर्स लाते हैं।  MAX2 360 कैमरा  लाइनअप का प्रमुख उत्पाद GoPro MAX2 है, जिसकी कीमत 57,000 है। यह कंपनी का अब तक का सबसे एडवांस 360 कैमरा है। MAX2 True 8K
- जानिए 5 बेस्ट फ्री AI टूल्स को जो रचनात्मकता को देगा धार

– जानिए 5 बेस्ट फ्री AI टूल्स को जो रचनात्मकता को देगा धार

Top 5 AI Tools:  अब डिजिटल युग में Artificial Intelligence अब सिर्फ तकनीक नहीं, बल्कि रचनात्मकता के क्षेत्र में नई पहचान बन गई है। चाहे कंटेंट राइटिंग हो, डिजाइनिंग, वीडियो एडिटिंग AI टूल्स ने हर क्षेत्र में अपना
Samsung-ने-पेश-किया-नया-Galaxy-XR

Samsung ने पेश किया नया Galaxy XR, जानें इसके फीचर

Samsung AI Headset: Samsung ने अपने नए Galaxy XR हेडसेट को लॉन्च किया है। यह एक AI Native XR डिवाइस है जो AI, एक्सटेंडेड रियलिटी और पावरफुल हार्डवेयर का मेल है। इसका उद्देश्य यूजर्स को सहज और इमर्सिव अनुभव देना है।  Samsung , Google और Qualcomm ने मिलकर Galaxy XR बनाया, जो AI-पावर्ड गेमिंग, 3D कंटेंट और XR ऐप्स के लिए नया अनुभव देता है।  विकास और टेक्नोलॉजी  Galaxy XR को Samsung ने Google और Qualcomm के साथ मिलकर विकसित किया है। यह पहला डिवाइस है जो Android XR प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसे गेमिंग, रोजमर्रा के काम और प्रोफेशनल एप्लिकेशन के लिए AI कंपैनियन के रूप में तैयार किया गया है।  उपलब्धता  हेडसेट अब अमेरिका और कोरिया में खरीदने के लिए उपलब्ध है। यह Samsung की उस योजना का हिस्सा है जिसमें AI और XR को मिलाकर डिजिटल अनुभव को बेहतर बनाया जा रहा है।  मल्टीमॉडल AI  Galaxy XR में Gemini AI शामिल है। यह वॉइस, विजन और जेस्चर के जरिए यूजर्स के साथ सहज बातचीत करता है। यूजर्स आसानी से कंटेंट देख सकते हैं, टास्क मैनेज कर सकते हैं और अपने आस–पास की जानकारी पा सकते हैं। AI के साथ हेडसेट मानव जैसी बातचीत और समझ देता है।  READ MORE: Android पर भी चलेगा Gemini, Google Docs में मिलेगी AI की मदद!