Instagram पर अब Reel देखने के लिए डालना होगा सीक्रेट कोड

4 mins read
82 views
Instagram secret code
April 10, 2025

आम यूजर्स के लिए यह सुविधा निजी सामग्री को साझा करने का एक मजेदार तरीका हो सकता है, जिसे केवल चुनिंदा लोग ही देख सकते हैं।

Instagram Secret code: Instagram अब TikTok के संभावित बैन के बीच तेजी से नए-नए फीचर्स टेस्ट कर रहा है। हाल ही में एक नया और दिलचस्प फीचर सामने आया है ‘सीक्रेट कोड’ से अनलॉक होने वाली लॉक्ड रील्स।

क्या है Instagram का नया सीक्रेट कोड फीचर

Instagram एक ऐसा फीचर टेस्ट कर रहा है, जिसमें कुछ खास रील्स को देखने के लिए आपको एक सीक्रेट कोड दर्ज करना होगा। रिपोर्ट के मुताबिक, Instagram के Design अकाउंट पर एक रील पोस्ट की गई थी, जिसमें लिखा था Enter secret code। इस कोड की हिंट कैप्शन में दी गई थी “1st # in the caption” यानी कैप्शन में दिया गया पहला हैशटैग। उस केस में पहला हैशटैग था #threads, जो उस लॉक्ड रील को अनलॉक करने का पासवर्ड भी था। जैसे ही यूजर ने कोड डाला, रील के ऊपर Coming Soon का बैनर दिखा, जो शायद Threads ऐप के किसी अपडेट या लॉन्च का इशारा था।

इसका मकसद क्या है?

इस फीचर का सबसे बड़ा मकसद है यूजर्स की भागीदारी बढ़ाना। जब कोई रील लॉक हो और उसे देखने के लिए कोई कोड डालना पड़े, तो लोग ज्यादा ध्यान से कैप्शन पढ़ेंगे, clues ढूंढेंगे और इंटरैक्ट करेंगे। ये तरीका ब्रांड्स और क्रिएटर्स के लिए भी फायदेमंद हो सकता है।

आम यूजर्स के लिए कैसा रहेगा?

साधारण यूजर्स के लिए भी ये फीचर काम का हो सकता है। मान लीजिए आप कोई रील सिर्फ अपने क्लोज फ्रेंड्स को दिखाना चाहते हैं, तो आप कोड सेट करके बाकी लोगों से छुपा सकते हैं।तो ये फीचर सभी के लिए ज़रूरी नहीं होगा, लेकिन जो लोग नए-नए तरीकों से Instagram का मज़ा लेना चाहते हैं, उनके लिए ये एक बढ़िया एक्स्ट्रा टच हो सकता है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Dell laptop pro
Previous Story

Dell के नए AI लैपटॉप भारत में लॉन्च, जानें क्या-क्या मिलेगा

what is xAI
Next Story

Elon Musk अब स्टूडेंट्स को free में देगा SuperGrok AI

Latest from Apps

Don't Miss