WhatsApp जल्द ही एक नया प्राइवेसी फीचर लाने वाला है, जो यूजर्स को यह तय करने की सुविधा देगा कि उनके द्वारा भेजी गई कोई भी मीडिया फाइल रिसीवर के फोन में सेव होगी या नहीं।
WhatsApp New Feature: WhatsApp अपने यूजर्स की प्राइवेसी को और ज्यादा सुरक्षित बनाने की दिशा में एक और कदम बढ़ा रहा है। WhatsApp के दुनियाभर में करीब 3.5 अरब यूजर्स हैं। ऐसे में कंपनी ऐसे खास फीचर पर काम कर रही है, जिससे आपकी भेजी गई फोटो या वीडियो को कोई बिना आपकी परमिशन के सेव नहीं कर सकेगा।
क्या है नया फीचर?
WhatsApp जल्द ही एक नया प्राइवेसी फीचर लाने वाला है, जो यूजर्स को यह तय करने की सुविधा देगा कि उनके द्वारा भेजी गई कोई भी मीडिया फाइल रिसीवर के फोन में सेव होगी या नहीं। यानी कि अब आप और ज्यादा कंट्रोल में होंगे और आपकी शेयर की गई मीडिया फाइल्स सिर्फ देखने तक ही सीमित रह सकती हैं।
क्यों है ये अपडेट खास?
WhatsApp पहले भी View Once जैसे फीचर्स लेकर आया था, जिससे यूजर्स एक बार फोटो या वीडियो भेजकर उसे देखने के बाद गायब कर सकते थे, लेकिन अब यह नया फीचर उस से एक कदम आगे है। यह आपको पावर देगा कि आपकी भेजी गई कोई भी मीडिया फाइल बिना आपकी मर्जी के किसी और के फोन में सेव ही ना हो।
सिर्फ देखिए, सेव नहीं कर पाएंगे!
इस नए अपडेट के साथ, जब आप किसी को कोई तस्वीर या वीडियो भेजेंगे, तो सामने वाला उसे सिर्फ देख पाएगा। वह न तो उसे गैलरी में सेव कर पाएगा और न ही फाइल मैनेजर में। यह फीचर उन यूजर्स के लिए खासतौर पर फायदेमंद होगा, जो पर्सनल या संवेदनशील कंटेंट शेयर करते हैं और चाहते हैं कि वह सिर्फ देखने तक ही सीमित रहे।
प्राइवेसी को लेकर राहत
अब तक WhatsApp पर भेजी गई कोई भी मीडिया फाइल ऑटोमैटिकली रिसीवर के डिवाइस में सेव हो जाती थी। इससे यूजर्स को हमेशा इस बात की चिंता रहती थी कि कहीं उनकी कोई निजी फोटो या वीडियो गलत हाथों में न चली जाए, लेकिन अब WhatsApp इस टेंशन को खत्म करने के लिए एक स्मार्ट सॉल्यूशन लेकर आ रहा है।
भेजने वाले के हाथ में रहेगा पूरा कंट्रोल
इस फीचर में यूजर्स को एक On/Off टॉगल बटन मिलेगा, जिसकी मदद से वे तय कर सकेंगे कि मीडिया फाइल रिसीवर के फोन में सेव हो या सिर्फ देखी जाए। ये फीचर लगभग Disappearing Messages जैसा होगा, लेकिन इसमें मीडिया सेव होने से भी रोका जा सकेगा।
दिलचस्प बात ये है कि यह नया फीचर सिर्फ फोटो और वीडियो तक सीमित नहीं रहेगा। WhatsApp आगे चलकर इसे टेक्स्ट मैसेजेस में भी शामिल कर सकता है। यानी आप चैट्स को भी और ज्यादा प्राइवेट बना सकेंगे, जो लिखा वो पढ़ा गया और फिर वो गायब!
प्राइवेसी को मिलेगी नई ताकत
जो लोग अपनी प्राइवेसी को लेकर हमेशा सतर्क रहते हैं उनके लिए यह फीचर किसी तोहफे से कम नहीं है। ये फीचर यह सुनिश्चित करेगा कि आपकी भेजी गई चीजें सिर्फ देखी जाएं, सेव या शेयर न की जा सकें।