क्रिप्टो F&O की तेजी पर नितिन कामथ का बड़ा बयान

6 mins read
31 views
क्रिप्टो F&O की तेजी पर नितिन कामथ का बड़ा बयान
August 27, 2025

सरकार का नया ऑनलाइन गेमिंग बिल युवाओं को जुए से बचाकर वीडियो गेमिंग इंडस्ट्री के लिए अवसर ला रहा है। IGPDA भारत को गेमिंग पावरहाउस बनाने के लिए तैयार है।

Zerodha:  Zerodha के संस्थापक और सीईओ निथिन कामथ ने भारत में क्रिप्टो फ्यूचर्स और ऑप्शंस (F&O) ट्रेडिंग की अचानक बढ़ी लोकप्रियता पर आश्चर्य जताया है। उनका मानना है कि कम टैक्स, ज़्यादा लीवरेज और रेगुलेशन की अस्पष्ट स्थिति इस मार्केट को तेज़ी से आगे बढ़ा रही है।

कामथ ने X पर लिखा कि मुझे नहीं पता था कि भारत में क्रिप्टो F&O इतना लोकप्रिय हो चुका है। ये प्लेटफॉर्म्स रेगुलेटरी ग्रे जोन में चलते हैं और कम टैक्स व एक्सट्रीम लीवरेज की वजह से तेजी से बढ़ रहे हैं। उन्होंने LinkedIn पर भी एक विस्तृत पोस्ट साझा की, जिसमें बताया कि भारत में अब क्रिप्टो डेरिवेटिव्स का वॉल्यूम स्पॉट ट्रेडिंग से तीन गुना तक ज्यादा हो गया है।

क्यों है क्रिप्टो F&O का क्रेज?

स्पॉट मार्केट की तुलना में क्रिप्टो डेरिवेटिव्स पर अभी स्पष्ट नियम नहीं हैं। इस वजह से निवेशक 1% TDS और वर्चुअल डिजिटल एसेट्स पर लगने वाले 30% टैक्स से बच निकलते हैं। यही वजह है कि ज़्यादातर ट्रेडर्स क्रिप्टो फ्यूचर्स की ओर रुख कर रहे हैं।

सबसे बड़ा आकर्षण है लीवरेज। भारत के स्टॉक मार्केट फ्यूचर्स में जहाँ केवल 3-5 गुना तक लीवरेज मिलता है, वहीं क्रिप्टो फ्यूचर्स में यह 50 गुना तक पहुंच जाता है। कुछ ग्लोबल प्लेटफॉर्म्स पर तो लीवरेज 100x तक दिया जाता है। इसका मतलब है कि ट्रेडर्स कम पूंजी में भी बड़े सौदे कर सकते हैं। हालांकि, जितना बड़ा मुनाफ़ा संभव है, उतना ही बड़ा नुकसान होने का भी खतरा है।

जोखिम और वास्तविकता

कामथ ने यह भी समझाया कि फ्यूचर्स ट्रेडिंग स्वभाव से ही जोखिम भरी होती है। इसमें ट्रेडर्स केवल आंशिक राशि को मार्जिन के तौर पर रखते हैं, जिससे तेजी से मुनाफ़ा कमाने का मौका तो मिलता है लेकिन घाटा भी उतना ही तेज़ हो सकता है।

READ MORE: WazirX की वापसी की उम्मीद, कोर्ट की मंजूरी का इंतजार

SpaceX का क्रिप्टो खजाना 1 बिलियन डॉलर पार

उन्होंने भारत के शेयर बाजार और क्रिप्टो ट्रेडिंग की तुलना करते हुए कहा कि स्टॉक मार्केट कड़े नियमों के अधीन है, जबकि क्रिप्टो डेरिवेटिव्स लगभग बिना किसी रेगुलेशन के चल रहे हैं। यह भारत में निवेशकों के बदलते रुझान को दर्शाता है, जहां भारी लीवरेज और टैक्स से राहत के कारण लोग तेजी से क्रिप्टो की ओर बढ़ रहे हैं।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

IGPDA का ऐलान, रियल वीडियो गेमिंग इंडस्ट्री के लिए ऑनलाइन गेमिंग बिल है गेम चेंजर
Previous Story

IGPDA का ऐलान, रियल वीडियो गेमिंग इंडस्ट्री के लिए ऑनलाइन गेमिंग बिल है गेम चेंजर

Google NotebookLM अब 80 भाषाओं में वीडियो और ऑडियो ओवरव्यू के साथ और भी सुलभ
Next Story

Google NotebookLM अब 80 भाषाओं में वीडियो और ऑडियो ओवरव्यू के साथ और भी सुलभ

Latest from Apps

WhatsApp का नया अपडेट: अब इंस्टाग्राम अकाउंट भी जुड़ सकेगा प्रोफाइल से

WhatsApp का नया अपडेट: अब इंस्टाग्राम अकाउंट भी जुड़ सकेगा प्रोफाइल से

व्हाट्सएप का नया फीचर आपके सत्यापित इंस्टाग्राम अकाउंट को प्रोफाइल से वास्तविक पहचान का आसान तरीका बताता है। अभी यह सुविधा केवल बीटा यूजर्स