आपके जाने के बाद भी जिंदा रहेगा आपका Instagram! जानिए इसके पीछे की कहानी

8 mins read
20 views
आपके जाने के बाद भी जिंदा रहेगा आपका Instagram! जानिए इसके पीछे की कहानी
November 16, 2025

Memorial Account अब जिंदगी की यादें सिर्फ डायरी या एल्बम में सिमटी हुई नहीं रहती है। उनकी यादें कर तो स्क्रीन पर भी दर्ज होती है। जिंदगी की हर हंसी खुशी और हम का पल भी डिजिटल दुनिया की टाइमलाइन पर बसता है। Instagram पर हम रोज़ अपनी ज़िंदगी का एक पल दुनिया के साथ साझा करते हैंपर क्या कभी सोचा है कि जब हम नहीं रहेंगेतब हमारी इन पोस्ट्सरील्स और तस्वीरों का क्या होगाक्या वे मिट जाएंगीनहीं बिल्कुल नहीं। आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। Instagram मौत होने के बाद डेटा को डिलीट नहीं करता है। जवाब उतना सरल नहीं जितना लगता है क्योंकि इंसान भले चला जाएमगर उसका Instagram अकाउंट अक्सर जिंदा रहता है। 

क्या आप जानते हैं कि आपकी मौत के बाद भी आपका Instagram अकाउंट ज़िंदा रह सकता हैजानिए इंस्टाग्राम के Memorial Mode से जुड़ी पूरी जानकारी। 

यादों का डिजिटल स्मारक 

इंस्टाग्राम किसी यूज़र के निधन की जानकारी मिलने के बाद उसके अकाउंट को तुरंत डिलीट नहीं करता। बल्कि उसे एक Memorialized Account में बदल देता है। इस मोड में अकाउंट वैसे ही बना रहता है।  उसमें कोई लॉग-इन नहीं कर सकता। प्रोफाइलफोटो और पोस्ट वैसी ही रहती हैंजैसे किसी डिजिटल दीवार पर टंगी पुरानी तस्वीरें जो हर बार देखने पर दिल को छू जाएं। 

परिवार कर सकता है आग्रह 

कंपनी की पॉलिसी के तहत परिवार या करीबी दोस्त इंस्टाग्राम को डेथ सर्टिफिकेटमृत्यु प्रमाण पत्र या अखबार में छपी खबर के जरिए सूचित कर सकते हैं। इससे अकाउंट को मेमोरियलाइज किया जाता हैताकि वह व्यक्ति की यादों का हिस्सा बन सके। 

डिलीट करवाना भी संभव 

अगर परिवार चाहता है कि उस व्यक्ति की डिजिटल उपस्थिति भी समाप्त हो जाएतो वे Request to Remove Account” फॉर्म भरकर इंस्टाग्राम से अकाउंट डिलीट करने की मांग कर सकते हैं। यह पूरी प्रक्रिया कानूनी और सत्यापन के तहत की जाती है। 

READ MORE- OpenAI ने भारत में खोला पहला ऑफिसदिल्ली बना AI विस्तार का केंद्र 

सुरक्षा और गोपनीयता की गारंटी 

मेमोरियलाइज्ड अकाउंट में न तो पासवर्ड बदला जा सकता है और न ही कोई नया पोस्ट किया जा सकता है। यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि किसी मृत व्यक्ति के नाम का गलत इस्तेमाल न हो। यह न सिर्फ डिजिटल सम्मान की रक्षा करता हैबल्कि परिवार को मानसिक सुकून भी देता है। 

यादों का डिजिटल टाइम कैप्सूल 

ऐसे अकाउंट परिवार और दोस्तों के लिए डिजिटल स्मारक Digital Memorial बन जाते हैं। उनकी पुरानी तस्वीरेंपोस्ट और कैप्शन उन सभी को उस व्यक्ति की मौजूदगी का एहसास कराते हैं। इंस्टाग्राम अब सिर्फ नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म नहीं रहाबल्कि यह Digital Afterlife का प्रतीक बन चुका है जहां यादें मिटती नहींबल्कि हमेशा ज़िंदा रहती हैं। 

READ MORE- Apple ने पेश किया नया iPhone Pocket, डिजाइन किया स्टाइलिश बैग 

भविष्य की ओर एक झलक 

तकनीक के बढ़ते दौर में अब कंपनियां इस बात पर भी काम कर रही हैं कि किसी यूज़र की मृत्यु के बाद उसके Social Media अकाउंट का क्या प्रबंधन हो। भविष्य में संभव है कि हम अपने सोशल अकाउंट्स के लिए तैयार करें जिसमें लिखा हो कि हमारे जाने के बाद हमारी डिजिटल यादों का क्या किया जाए। digital world के युग में सोशल मीडिया इंसान को दुनिया से जाने के बाद भी ज़िंदा रहने का रास्ता दे दिया है। जब हम नहीं रहेंगेतब भी हमारी पोस्टहमारी मुस्कान और हमारे शब्द इस वर्चुअल ब्रह्मांड में हमेशा गूंजते रहेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

पकड़ी-गई-पाकिस्तान-के-Dawn
Previous Story

पकड़ी गई पाकिस्तान के Dawn अखबार की गलती, इंटरनेट पर हलचल

Latest from Apps