Facebook, Netflix, Google समेत 7 प्लेटफॉर्म पड़े ठप, देखें लिस्ट

4 mins read
140 views
Facebook
February 27, 2025

अमेरिका में गूगल, यूट्यूब, फेसबुक और नेटफ्लिक्स जैसी कई ऑनलाइन सेवाएं अचानक बंद हो गईं, जिससे हजारों यूजर्स प्रभावित हुए।

App Outage in US: 27 फरवरी की सुबह अमेरिका में कई मुख्य ऑनलाइन सेवाएं और ऐप्स ने अचानक ठप हो गया, जिससे यूजर्स को काफी परेशानी हुई। इस लिस्ट में Google, YouTube, Facebook, Netflix समेत 7 प्लेटफॉर्म शामिल हैं। यूजर्स ने बताया कि उन्हें लॉग इन करने में दिक्कत आ रही है और साथ ही सर्वर कनेक्शन फेलियर और वेबसाइट एरर जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था।

Downdetector की रिपोर्ट के मुताबिक, यूजर्स को इन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और उन्होंने इसकी शिकायत की। आइए जानते हैं कि इससे कौन-कौन से ऐप प्लेटफॉर्म इफेक्टिड हुए हैं।

प्लेटफॉर्म शिकायतों की संख्या   मुख्य समस्याएं
Facebook

 

18,000+ वेबसाइट एरर (87%), लॉगिन                                                              फेलियर (9%), ऐप एक्सेस (4%)
YouTube

 

 

600+ वीडियो स्ट्रीमिंग (59%), सर्वर कनेक्शन (21%), वेबसाइट एरर                                                              (20%)
Google

 

300+ वेबसाइट एरर (55%), सर्च समस्या (40%), Google Drive (5%)
PlayStation Network 300+ सर्वर कनेक्शन (86%), लॉगिन फेलियर (10%), गेमप्ले समस्या   (4%)
Discord 700+ सर्वर कनेक्शन (62%), ऐप एरर (22%), वॉयस कॉल समस्या (16%)
Netflix 850+ सर्वर कनेक्शन (50%), वीडियो स्ट्रीमिंग (40%), लॉगिन समस्या (10%)

क्यों हुआ ऐप प्लेटफॉर्म डाउन

अभी तक इन प्लेटफॉर्म के डाउन होने की वजह अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन कुछ टेक एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह समस्या इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स  या क्लाउड नेटवर्क के कारण हो सकती है। आपको बता दें कि अभी तक किसी भी कंपनी ने इस समस्या का कोई अपडेट नहीं लिया है। हालांकि, कुछ सेवाएं धीरे-धीरे रिस्टोर हो रही हैं। इसके बाद भी कई यूजर्स अभी भी समस्या की शिकायत कर रहे हैं। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनियां जल्द ही अपडेट जारी कर सकती हैं।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

what is data center
Previous Story

सरकार की तैयारी शुरू, देश में सेफ रहेगा सबका डेटा

Instagram
Next Story

Instagram का धांसू प्लान, Reels के लिए लॉन्च हो सकता है नया ऐप

Latest from Apps

Don't Miss