Bandar Apna Dost: YouTube पर AI से बना कंटेंट अब सिर्फ एक नया ट्रेंड नहीं रह गया है, बल्कि यह करोड़ों की कमाई और अरबों व्यूज वाला बड़ा बिजनेस बन चुका है। इस बदलाव के केंद्र में अब भारत आ गया है। एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय AI Shorts चैनल Bandar Apna Dost ने अपने AI-generated वीडियो से अब तक 2.07 अरब व्यूज हासिल कर लिए हैं। इसके साथ ही यह चैनल दुनिया का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला AI slop चैनल बन गया है।
AI से बने YouTube Shorts कैसे करोड़ों व्यूज और मोटी कमाई कर रहे हैं? इस रिपोर्ट में जानिए कैसे भारत का एक AI चैनल दुनिया में सबसे आगे निकल गया।
कमाई में भी सबसे आगे भारत
व्यूज के साथ–साथ कमाई के मामले में भी Bandar Apna Dost ने सभी को पीछे छोड़ दिया है। रिपोर्ट का अनुमान है कि यह चैनल सालाना करीब 4.25 मिलियन डॉलर कमाता है। भारतीय रुपये में देखें तो यह रकम लगभग 370 करोड़ से ज्यादा बैठती है। यह आंकड़ा साफ दिखाता है कि AI बेस्ड स्टोरीटेलिंग अब YouTube पर बेहद ताकतवर बन चुकी है।
AI Shorts अब हर जगह दिख रहे हैं
जिस रिपोर्ट में इस चैनल की सफलता सामने आई है, उसमें यह भी बताया गया है कि YouTube Shorts पर AI कंटेंट कितनी तेजी से फैल रहा है। Kapwing की स्टडी के अनुसार, नए यूजर्स को जो Shorts वीडियो सुझाए जाते हैं, उनमें से हर 5 में से एक वीडियो AI generated होता है। Bandar Apna Dost इसी बदलाव का सबसे बड़ा उदाहरण है। इसके AI ड्रिवन वीडियो फॉर्मेट ने बहुत कम समय में जबरदस्त पहचान बना ली है और आज यह चैनल व्यूज और कमाई, दोनों में ग्लोबल लीडर बन चुका है।
READ MORE: YouTube ने लॉन्च किया ‘Shorts Timer’, बढ़ेगी वीडियो देखने समझदारी
AI कंटेंट को लेकर बहस भी तेज
जहां दर्शक इस तरह के AI वीडियो को बड़ी संख्या में देख रहे हैं। वहीं, कई क्रिएटर्स इसके खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। उनका कहना है कि AI स्पैम और कम मेहनत वाले वीडियो तेजी से बढ़ रहे हैं, जिससे असली और मेहनती क्रिएटर्स के लिए आगे बढ़ना मुश्किल हो रहा है।
READ MORE: YouTube के Neal Mohan को TIME ने दिया 2025 का CEO ऑफ द ईयर
YouTube का AI पर भरोसा कायम
इन शिकायतों के बावजूद YouTube अपने AI फोकस्ड रास्ते से पीछे हटने को तैयार नहीं है। YouTube के CEO नील मोहन कई बार AI रणनीति का बचाव कर चुके हैं। उनका मानना है कि AI YouTube के शुरुआती दौर जैसी आजादी वापस ला सकता है, जहां बिना ज्यादा तकनीकी जानकारी के भी लोग कंटेंट बना सकें। नील मोहन के अनुसार, AI न सिर्फ क्रिएशन को आसान बनाएगा, बल्कि कंटेंट मॉडरेशन और सही वीडियो तक पहुंच को भी बेहतर करेगा।
