क्रिप्टो मार्केट में इन दिनों अच्छी तेजी देखने को मिल रही है और इसके पीछे कई ग्लोबल फैक्टर्स जिम्मेदार हैं।
Cryptocurrency: हाल के कुछ महीनों की अस्थिरता के बाद cryptocurrency मार्केट में अब सुधार देखने को मिला है। शुक्रवार को Bitcoin की कीमत में अच्छी खासी बढ़ोतरी हुई और यह 3.20% चढ़कर करीब 86 लाख रुपये तक पहुंच गया। इस तेजी के पीछे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ब्रिटेन के साथ ट्रेड डील की घोषणा को अहम वजह माना जा रहा है, जिससे ग्लोबल मार्केट में पॉजिटिव माहौल बना है।
दूसरे Cryptocurrencies में भी उछाल
केवल Bitcoin ही नहीं, बल्कि कई और प्रमुख Cryptocurrencies में भी उछाल आया है। दूसरी सबसे बड़ी डिजिटल करेंसी Ether ने तो 20% से ज्यादा का मुनाफा दर्ज किया और इसकी कीमत करीब 2,336 डॉलर के आसपास पहुंच गई। वहीं, Solana, Polkadot, Cardano, Monero, Polygon और BNB जैसे दूसरे cryptocurrency के दामों में भी तेजी देखने को मिली। इस बढ़त के साथ ही Crypto मार्केट का कुल मार्केट कैप लगभग 5% उछलकर करीब 3.23 लाख करोड़ डॉलर पर पहुंच गया है।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अमेरिका और ब्रिटेन के बीच हुई ट्रेड डील ने निवेशकों में भरोसा बढ़ाया है। इसके अलावा, अमेरिका और चीन के बीच भी ट्रेड समझौते की उम्मीद जताई जा रही है, जिससे ग्लोबल इकोनॉमी में तेजी आने की संभावना है। Bitcoin के लिए अगला रेजिस्टेंस लेवल 1,06,600 डॉलर बताया जा रहा है, जबकि सपोर्ट 98,600 डॉलर पर है। वहीं, Ether ने 2,200 डॉलर के मजबूत रेजिस्टेंस को पार कर लिया है, जो एक पॉजिटिव सिग्नल माना जा रहा है। Crypto मार्केट में लिक्विडिटी भी बढ़ी है, जिससे शॉर्ट-टर्म में तेजी बनी रह सकती है। हालांकि, भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव से थोड़ी अनिश्चितता ज़रूर बनी हुई है।
DK Bank ने Binance के साथ हाथ मिलाया
इस बीच कुछ देश अब cryptocurrency को पेमेंट के तौर पर भी अपनाने लगे हैं। ताजा उदाहरण भूटान का है, जिसने पर्यटन को बढ़ावा देने और विदेशी पर्यटकों को आसान पेमेंट ऑप्शन देने के लिए crypto Payment सिस्टम लॉन्च करने का ऐलान किया है। इसके लिए भूटान की डिजिटल बैंक DK Bank ने दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टो एक्सचेंज Binance के साथ हाथ मिलाया है। अब भारत से भूटान जाने वाले टूरिस्ट होटल बुकिंग, फ्लाइट टिकट्स, खरीदारी और दूसरे खर्च cryptocurrency में कर सकेंगे। इसके लिए सिर्फ Binance ऐप पर लॉगइन करना होगा। इस फैसले से भूटान को अपनी पर्यटन आधारित अर्थव्यवस्था को डिजिटली मजबूत करने में मदद मिलेगी।