20 हजार से कम में मिल रहें ये 5 स्मार्टफोन, देखें लिस्ट

6 mins read
57 views
iQOO Z10
May 6, 2025

अगर आप ऐसा स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं जिसकी बैटरी पूरे दिन साथ निभाए और बार-बार चार्ज करने की टेंशन न हो, तो आपकी तलाश यहां खत्म हो सकती है।

Top 5 Smartphones: आज के समय में स्मार्टफोन सिर्फ कॉल या मैसेजिंग का जरिया नहीं रह गया है, बल्कि हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। डिजिटल पेमेंट करना हो, रास्ता ढूंढना हो, ऑनलाइन काम करना हो या फिर सोशल मीडिया चलाना हो हर काम अब स्मार्टफोन से ही होता है। अगर आपका बजट 20,000 रुपये के अंदर है और आप ऐसा फोन चाहते हैं जिसमें बैटरी भी जबरदस्त हो और चार्जिंग भी तेज, तो यहां हम आपके लिए कुछ ऐसे फोन्स के ऑप्शन लेकर आए हैं, जो आपके बेहद काम आएगा।

OPPO K13

OPPO K13 की सबसे बड़ी खासियत इसकी 7,000mAh ग्रेफाइट बैटरी है, जो लंबा बैकअप देती है। साथ ही इसमें 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग मिलती है, जिससे यह फोन केवल 30 मिनट में 62% तक चार्ज हो जाता है और एक घंटे से भी कम समय में फुल चार्ज हो जाता है। इसके अलावा, इसमें आपको OPPO का ColorOS इंटरफेस मिलता है, जो इस्तेमाल में काफी स्मूद और आसान है। यह फोन Flipkart पर सिर्फ 17,999 में मौजूद है, जो इसे मिड-रेंज बजट में एक बेहतरीन डील बनाता है।

Realme P3

Realme P3 में 6,000mAh की बैटरी दी गई है, जो आसानी से पूरा दिन चल जाती है। इसके साथ आपको 45W फास्ट चार्जिंग भी मिलती है, जिससे यह जल्दी चार्ज हो जाता है। कंपनी के मुताबिक, इसमें 17.5 घंटे तक YouTube, 8.5 घंटे तक गेमिंग, 91.5 घंटे तक म्यूजिक प्लेबैक चला सकते हैं। इसके अलावा, इसमें IP69/68 रेटिंग, Snapdragon 6 Gen 4 प्रोसेसर और 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले भी मिलती है। यह फोन 15,999 में मौजूद है और बजट रेंज में एक पावरफुल चॉइस बन जाता है।

iQOO Z10

iQOO Z10 में आपको 7,300mAh की बड़ी बैटरी मिलती है, जो इस रेंज में कम ही देखने को मिलती है। फोन में 90W फास्ट चार्जिंग मिलेगी। गेमिंग, वीडियो कॉल्स और क्लासेस के लिए बेस्ट है ये फोन।  डिस्काउंट के बाद इसे आप सिर्फ 20,240 में खरीद सकते हैं, जो इसकी दमदार बैटरी को देखते हुए एक अच्छा सौदा है।

Vivo T4x

अगर आप ऐसा फोन चाहते हैं, जिसे लगातार इस्तेमाल कर सकें, तो Vivo T4x पर नजर डालें। इसमें आपको 6,500mAh की बैटरी और 44W FlashCharge मिलेगा। इसके अलावा आपको फोन में Dimensity 7300 प्रोसेसर मिलेगा। ये फोन आपको 13,999 की कीमत में यह फोन सबसे ज्यादा बैकअप देने वाला मॉडल साबित हो सकता है।

OnePlus Nord CE4 Lite

OnePlus का ये फोन बैटरी और लुक्स दोनों में बेस्ट है। फोन में आपको 5,500mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग मिलेगा, जो मिन्टों में फोन चार्ज करेगा। OxygenOS 15 और AI फीचर्स इसे ऑलराउंडर बनाता है। इसका Ultra Orange वेरिएंट भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इस फोन को आप 17,998 में Amazon से खरीद सकते हैं।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Malware
Previous Story

WhatsApp की तस्वीर में छिपा जाल, अलर्ट रहें!

बच्चों के लिए आया Kids Wallet ऐप, पेरेंट्स का रहेगा कंट्रोल
Next Story

बच्चों के लिए आया Kids Wallet ऐप, पेरेंट्स का रहेगा कंट्रोल

Latest from Gadgets

Don't Miss