Elon Musk क्यों बनें Gorklon Rust? जानें इसके पीछे की वजह

6 mins read
102 views
xAI
May 5, 2025

Elon Musk एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार उनका नया प्रोफाइल नाम Gorklon Rust है, जो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।

Elon Musk Becomes Gorklon Rust: X के मालिक एलन मस्क हमेशा अपने नए-नए कामों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। इस बार भी उन्होंने हमेशा की तरह कुछ अलग कर के सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। इस बार एलन मस्क ने अचानक X पर अपना प्रोफाइल नाम बदलकर ‘Gorklon Rust’ कर लिया है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर खूब चर्चा होने लगी है।

क्या है ‘Gorklon Rust’?

एलन मस्क ने X पर जो नाम बदलकर रखा है उसके दो हिस्से हैं। पहला Gorklon यह नाम शायद Grok से जुड़ा हो सकता है, जो X का AI चैटबॉट है। दूसरा Rust यह एक पॉपुलर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है, जो टेक्नोलॉजी रूप से सेफ और फास्ट मानी जाती है। xAI में इसका इस्तेमाल हो सकता है।

नाम के पीछे है क्रिप्टो कनेक्शन?

मजेदार बात यह है कि ‘Gorklon Rust’ नाम से Solana ब्लॉकचेन पर एक मीम कॉइन भी चल रहा है। लोग इसे Raydium, PumpSwap और Meteora जैसे प्लेटफॉर्म्स पर भी ट्रेड कर रहे हैं। एलन मस्क के अचानक नाम बदलने से कुछ लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि मस्क का ये नाम सिर्फ मस्ती नहीं, बल्कि शायद एक नया क्रिप्टो सिग्नल भी हो सकता है।

नाम बदलना मस्क के लिए नई बात नहीं

एलन मस्क ने पहली बार अपना नाम नहीं बदला है। इससे पहले भी वह कई बार अपना नाम बदल चुके हैं। मस्क ने इससे पहले फरवरी 2024 में खुद को ‘Harry Bolz’ कहा था। फिर, दिसंबर 2023 में उनका नाम था ‘Kekius Maximus’ था, जो एक मीम कॉइन और फिल्म Gladiator के किरदार मैक्सिमस का मिलाजुला रूप था।

इस बार नाम के साथ है बड़ा एलान भी

नाम बदलने के साथ एलन मस्क ने एक और बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि X अब AI आधारित रिकमेंडेशन सिस्टम अपनाएगा। इसमें उनका खुद का AI चैटबॉट Grok भी शामिल होगा, जो यूजर्स को ज्यादा बेहतर और कम स्पैम वाला कंटेंट दिखाएगा।

क्यों हो रही थी शिकायत?

कई यूजर्स ने X पर शिकायत की थी कि वेरिफिकेशन के नाम पर बार-बार फर्जी अकाउंट बन रहे हैं। वहीं, लोग सिर्फ एंगेजमेंट पाने के लिए भड़काऊ और बेवजह की पोस्ट कर रहे हैं। जिस पर मस्क ने वादा किया है कि जल्द ही यूजर्स को इन दिक्कतों से बड़ी राहत मिलेगी।

मस्क का अंदाज है सबसे अलग

बता दे कि एलन मस्क सिर्फ टेक्नोलॉजी के बारे में बात नहीं करते हैं। वह AI, क्रिप्टो, मीम्स और इंटरनेट कल्चर को भी एक साथ मिलाकर कुछ नया बनाने की कोशिश करते हैं। उनका हर कदम सोशल मीडिया पर हलचल मचा देता है और लोगों को टेक्नोलॉजी के भविष्य पर सोचने के लिए मजबूर कर देता है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Telegram update
Previous Story

Telegram का शानदार फीचर लॉन्च, FREE मिलेंगी ये फैसिलिटी

OBC
Next Story

AI ने बताया caste census से किसे होगा फायदा और किसे नुकसान

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss