भारत ने पाकिस्तान के 16 YouTube चैनलों पर लगाया बैन, देखें लिस्ट

8 mins read
67 views
16 Pakistani YouTube channels
April 28, 2025

भारत ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस लिस्ट में पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर का यूट्यूब चैनल भी शामिल है।

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में हुए बड़े आतंकी हमले के बाद पूरे देश में भारतीयों के मन में शोक और गुस्सा है। पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन लेते हुए भारत ने करीब 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल्स पर बैन लगा दिया है। सरकारी सूत्रों के मुताबिक, ये चैनल भारत, भारतीय सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ, झूठी और सांप्रदायिक तनाव फैलाने वाले झूठा कंटेट फैला रहे थे। बैन की गई इस लिस्ट में पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर का यूट्यूब चैनल भी शामिल है।

बड़े-बड़े चैनल्स भी हुए ब्लॉक

बैन किए गए चैनल्स के कुल सब्सक्राइबर्स की संख्या करीब 6.3 करोड़ है। इसमें पाकिस्तान के प्रमुख न्यूज चैनल्स जैसे Dawn News, Samaa TV, ARY News, Bol News, Raftar, Geo News और Suno News शामिल हैं। इसके अलावा कई पाकिस्तानी पत्रकारों जैसे इरशाद भट्टी, असमा शिराजी, उमर चीमा और मुनिब फारूक के यूट्यूब चैनल्स को भी भारत में ब्लॉक कर दिया गया है। बैन की गई लिस्ट में The Pakistan Reference, Samaa Sports, Uzair Cricket और Razi Naama जैसे अन्य चैनल्स के नाम भी शामिल हैं। भारत सरकार का यह कदम देश की सुरक्षा और गलत जानकारी के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से उठाया गया है।

गलत जानकारी फैलाने पर हुआ एक्शन

सरकारी सूत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई गृह मंत्रालय की सिफारिश पर की गई है। जांच में सामने आया कि ये पाकिस्तानी YouTube चैनल्स पहलगाम हमले के बाद झूठी खबरें, फर्जी नैरेटिव और सांप्रदायिक तनाव भड़काने वाली सामग्री फैला रहे थे। बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के बाइसारन घाटी में हुए आतंकी हमले में 25 टूरिस्ट्स और एक स्थानीय कश्मीरी की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद गलत जानकारी फैलाने वालों पर सरकार ने सख्त कदम उठाया है।

अब दिखेगा ये मैसेज

अगर कोई भारतीय यूजर इन बैन किए गए YouTube चैनल्स को एक्सेस करने की कोशिश करेगा, तो उसे एक मैसेज दिखाई देगा। ‘यह कंटेंट इस देश में उपलब्ध नहीं है, क्योंकि सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा या लोक व्यवस्था के तहत इसे हटाने का आदेश दिया है। अधिक जानकारी के लिए गूगल ट्रांसपेरेंसी रिपोर्ट देखें।‘

BBC को भी लगी फटकार

भारत सरकार ने BBC को भी उनके पहलगाम हमले पर की गई रिपोर्टिंग के लिए कड़ी फटकार लगाई है। सरकार ने खासतौर पर BBC द्वारा आतंकियों को ‘मिलिटेंट्स’ कहने पर आपत्ति जताई है। सरकार का कहना है कि निर्दोष लोगों की हत्या को ‘मिलिटेंट अटैक’ कहना गलत और भ्रामक है। इसके चलते भारत ने BBC इंडिया, हेड जैकी मार्टिन को एक कड़ा पत्र भेजा है और साथ ही उनकी आगे की रिपोर्टिंग पर नजर रखने की भी बात कही है।  सरकार का ये कदम देश की राष्ट्रीय सुरक्षा और सही जानकारी के प्रसार के लिए उठाया गया है।

BBC की रिपोर्ट जिसका शीर्षक है ‘Pakistan suspends visas for Indians after deadly Kashmir attack’ में आतंकवादी हमले को महज एक ‘आतंकवादी हमला’ बताया गया है, जिसे भारत सरकार ने बेहद आपत्तिजनक पाया है। सरकार ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की भाषा सच्चाई को गलत तरीके से पेश करती है, जो स्वीकार्य नहीं है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

1 मई से iPhone से OnePlus तक मिलेंगे भारी डिस्काउंट!
Previous Story

1 मई से iPhone से OnePlus तक मिलेंगे भारी डिस्काउंट!

low Awareness about AI
Next Story

AI को लेकर भारत में जागरूकता कम, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Latest from Latest news

Digital Footprint

Kashmir Pahalgam Attack: क्या है Digital Footprint ? पाकिस्तान से जुड़ा कनेक्शन बेनकाब

पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद, डिजिटल फुटप्रिंट्स ने पाकिस्तान से जुड़े एक आतंकवादी नेटवर्क का पर्दाफाश किया। Digital Footprint : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में

Don't Miss