Kashmir Pahalgam Attack: भारत में पाकिस्तान की वेबसाइट और X ब्लॉक

5 mins read
68 views
Pakistani website and X blocked
April 24, 2025

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के तार पाकिस्तान से जुड़ते नजर आ रहे हैं, यही वजह है कि भारत सरकार ने अब पाकिस्तान पर डिजिटल स्ट्राइक की है।

Kashmir Pahalgam Attack : 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 बेगुनाह लोगों की जान जाने के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। इस हमले में 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की मौत हुई थी। हमले के बाद नरेंद्र मोदी की अगुवाई में कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी की इमरजेंसी बैठक हुई, जिसमें पाकिस्तान को जवाब देने पर बड़ा फैसला लिया गया।

भारत में बैन हुआ पाकिस्तान का X अकाउंट और वेबसाइट

बैठक के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान सरकार के ऑफिशियल X अकाउंट को भारत में ब्लॉक कर दिया है, जिसके बाद अब भारतीय यूजर्स को न तो पाकिस्तान सरकार का X अकाउंट दिखाई देगा और न ही उसकी कोई पोस्ट। इसके साथ ही पाकिस्तान सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट https://pakistan.gov.pk/को भी भारत में एक्सेस नहीं किया जा सकेगा।

हाई कमिशन में स्टाफ घटाया जाएगा

सिर्फ सोशल मीडिया और वेबसाइट ही नहीं, भारत ने पाकिस्तान के साथ डिप्लोमैटिक स्तर पर भी सख्ती दिखाई है। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि भारत और पाकिस्तान दोनों अपने-अपने हाई कमिशन में स्टाफ की संख्या 55 से घटाकर 30 कर रहे हैं। यह प्रक्रिया 1 मई तक पूरी कर ली जाएगी।

सरकार के इन कड़े कदमों से यह साफ है कि भारत अब आतंकवाद को लेकर और नरमी नहीं बरतेगा। यह कार्रवाई एक सख्त मैसेज है कि आतंकी हमलों की कीमत चुकानी पड़ेगी।

सिक्योरिटी कमिटी की बैठक में शामिल हुए वरिष्ठ नेता

इस इम्पोर्टेंट CCS बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल शामिल हुए थे। बैठक से पहले ही राजनाथ सिंह ने कहा था कि पहलगाम हमले के आरोपियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा और भारत उन लोगों को नहीं छोड़ेगा जो ‘पर्दे के पीछे से साजिश रच रहे हैं।’

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Digital Footprint
Previous Story

Kashmir Pahalgam Attack: क्या है Digital Footprint ? पाकिस्तान से जुड़ा कनेक्शन बेनकाब

Instagram
Next Story

भारत में लॉन्च होगा Meta का Ray-Ban Glasses, जानें खासियत

Latest from Latest news

Digital Footprint

Kashmir Pahalgam Attack: क्या है Digital Footprint ? पाकिस्तान से जुड़ा कनेक्शन बेनकाब

पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद, डिजिटल फुटप्रिंट्स ने पाकिस्तान से जुड़े एक आतंकवादी नेटवर्क का पर्दाफाश किया। Digital Footprint : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में

Don't Miss