Apple को टक्कर देने के लिए लॉन्च हुआ Moto Tag, जानें फीचर्स

4 mins read
81 views
iPhone 16 Pro Feature
April 24, 2025

Motorola ने हाल ही में अपना नया प्रोडक्ट Moto Air Tag  लॉन्च किया है, जो Apple के प्रोडक्ट को कड़ी टक्कर देने वाला है।

Moto Tag Launched: Motorola ने भारत में अपना नया प्रोडक्ट Moto Tag लॉन्च कर दिया है। Moto Tag बहुत काम का डिवाइस है, जो आपकी कीमती चीजों को ट्रैक करने में मदद करेगा और खोने से बचाएगा। Moto Tag एक वायरलेस और वाटरप्रूफ ट्रैकिंग डिवाइस है। इसमें Google के Find My Device नेटवर्क का सपोर्ट दिया गया है, जिससे आप अपने खोए हुए सामान को आसानी से ढूंढ सकते हैं। इसके अलावा, यह Bluetooth v5.4, Ultra Wideband और End-to-end encryption जैसी टेक्नोलॉजी से लैस है, जिससे ट्रैकिंग बिल्कुल सेफ और रियल-टाइम में होती है।

कीमत और उपलब्धता

Moto Tag की कीमत 2,299 रखी गई है। ग्राहक इसे Motorola की वेबसाइट, Flipkart और ऑफलाइन स्टोर्स से भी खरीद सकते हैं। यह डिवाइस दो रंगों में Sage Green और Starlight Blue में मिलेगा। अगर आप Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड से खरीदते हैं, तो इसमें आपको 5% की छूट भी मिल सकती है। साथ ही, खरीदारी को आसान बनाने के लिए EMI ऑप्शन भी चुन सकते हैं, जो 112 प्रति माह से शुरू होता है।

किसे देगा टक्कर?

Moto Tag सीधा मुकाबला करेगा Apple AirTag और JioTag जैसे डिवाइसेज से। इसकी खासियत यह है कि यह Android यूजर्स के लिए एक किफायती विकल्प बनकर आया है। अगर आप अक्सर चीजें इधर-उधर रख देते हैं, तो Moto Tag एक स्मार्ट और स्टाइलिश सॉल्यूशन साबित हो सकता है।

Moto Tag के टॉप फीचर्स

Moto Tag में आपको आइटम ट्रैकिंग + प्रिसिजन फाइंडिंग, फोन लोकेटर, सिंगल-टैप पेयरिंग, रिमोट कैमरा कंट्रोल, सेफ्टी अलर्ट्स और थर्ड-पार्टी एक्सेसरी सपोर्ट मिलेगा। Moto Tag के डिजाइन और मजबूती की बात करें तो इसमें प्लास्टिक बॉडी, IP67 रेटिंग, रिप्लेसेबल बैटरी और अलर्ट फीचर्स भी मिलेगा।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Apple
Previous Story

Samsung ने ट्रंप टैरिफ को दिया स्मार्ट जवाब! भारत बनेगा ‘मेकिंग हब’

DeepSeek
Next Story

चीन-अमेरिका को टक्कर देगा भारत का देसी AI

Latest from Gadgets

Don't Miss