ChatGPT से कैसे कलरफुल बनाएं पुरानी फोटो? जानें Step By Step

6 mins read
136 views
ChatGPT feature
April 23, 2025

ChatGPT एक AI -आधारित टूल है, जो यूजर्स के साथ नेचुरल लैंग्वेज में बातचीत करने, प्रश्नों का उत्तर देने और ब्लैक एंड व्हाइट फोटो को कलरफुल करने जैसे कई काम करने में मदद करेगा।

ChatGPT : अगर आपके पास भी कोई पुरानी और ब्लैक एंड व्हाइट फोटोज है, जिसे आप कलरफुल बनाना चाहते हैं, तो आपके लिए यह काम बेहद आसान हो जाएगा। इन फोटो को आप ChatGPT की हेल्प से मिनटों में कलर पिक्चर में बदल सकते हैं। इस फीचर का सबसे अच्छा हिस्सा ये है कि आपको किसी टेक्निकल स्किल की जरूरत नहीं पड़ती। बस फोटो अपलोड कीजिए और कुछ ही पलों में आपकी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर एक रंगीन याद बन जाती है।

पुरानी फोटो को रंगीन कैसे बनाएं?

  • Step 1: ChatGPT की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर जाएं। ध्यान रखने वाली बात यह है कि आप ChatGPT का ऐसा वर्जन यूज करें, जिसमें इमेज अपलोड करने की सुविधा हो।
  • Step 2: जिन फोटो को कलरफुल बनाना है उसे ब्लैक एंड व्हाइट फोटो को अपलोड करें।
  • Step 3: ChatGPT से कहें ‘इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो को नेचुरल कलर वर्जन में बदलें, जो असली कलर फोटो की तरह दिखे।’

इसमें आप कुछ और इन्फोर्मेशन जोड़ सकते हैं जैसे कि:

  • 1970 में मेरे पैरेंट्स की शादी की फोटो है, रंगों को प्राकृतिक रखें।
  • स्किन, आंख और कपड़ों के रंग असली जैसे होने चाहिए।
  • समय के अनुसार, रंग और रोशनी का चयन चुनें।
  • फोटो का डिटेल बरकरार रहना चाहिए और लुक ऑथेंटिक होना चाहिए।
  • Step 4: सेकंडों में ChatGPT फोटो को प्रोसेस करेगा और रंगीन वर्जन देगा।
  • Step 5: अगर आपको फोटो पसंद आए, तो उसे डाउनलोड करें और अपने परिवार के साथ शेयर करें।

हर फोटो का नतीजा थोड़ा अलग हो सकता है

आपकी फोटो पर निर्भर करता है कि वह कितनी पुरानी है।  उसमें रोशनी कैसी है और चेहरा कितना साफ दिखाई दे रहा है। कभी-कभी कलरिंग में थोड़ा बहुत गड़बड़ भी दिख सकती है, लेकिन फिर भी ये एक्सपीरियंस नया और काफी दिलचस्प होता है। ध्यान देने वाली बात ये है कि यह प्रोसेस फोटो की मरम्मत नहीं करती, सिर्फ उसमें कलर ऐड करती है।

क्या है ChatGPT?

ChatGPT AI पर आधारित स्मार्ट चैटबॉट है, जिसे OpenAI ने बनाया है। यह इंसानों की तरह आपसे बातचीत कर सकता है, आपके सवालों का जवाब दे सकत है। इसके अलावा इससे आप लेख लिखवा सकते हैं, ट्रांसलेट करवा सकते हैं या फिर किसी टॉपिक पर इन्फॉर्मेशन ले सकते हैं। ये टूल खासतौर पर टेक्स्ट के जरिए काम करता है। आजकल इसे पढ़ाई, काम, क्रिएटिव लेख, प्रोजेक्ट आइडियाज और पुरानी फोटो को रंगीन करने जैसे कामों में भी यूज किया जा रहा है। अगर आपने अब तक इसका यूज नहीं किया है, तो एक बार जरूर आजमाइए।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Android
Previous Story

Meta का नया फीचर लॉन्च, अब चुटकियों में होगी वीडियो एडिट

Elon Musk के हाथ में दिखा यह स्मार्टफोन क्यों कर रहा ट्रेंड?
Next Story

Elon Musk के हाथ में दिखा यह स्मार्टफोन क्यों कर रहा ट्रेंड?

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss