रोबोट ने बनाई शानदार फोटो, हुई करोड़ों की नीलामी

5 mins read
100 views
November 11, 2024

न्यूयॉर्क में AI का इस्तेमाल करके रोबोट द्वारा बनाई गई पेंटिंग की बोली करोड़ों रुपये में लगी है।

AI इन दिनों नए-नए कमाल कर रहा है। न्यूयॉर्क में एक ह्यूमनॉइड रोबोट Ai-Da ने कुछ ऐसा किया है जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे। इस ह्यूमनॉइड रोबोट ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI का इस्तेमाल करके कंप्यूटर साइंस के जनक और गणितज्ञ मैथिसन एलन ट्यूरिंग की पेंटिंग बनाई है। इस पेंटिंग के लिए करोड़ों रुपए की बोली लगाई गई है। यह शायद किसी रोबोट द्वारा बनाई गई पहली पेंटिंग है।

11.13 करोड़ रुपये में खरीदा गया पेंटिंग

Ai-Da द्वारा बनाई गई इस पेंटिंग को हाल ही में करीब 11.13 करोड़ रुपये में नीलाम किया गया। इस पेंटिंग की नीलामी सोडेबिस नाम की संस्था ने आयोजित की है। आपको बता दें कि ह्यूमनॉइड रोबोट Ai-Da ने 2022 से पेंटिंग बनाना शुरू किया था। इस रोबोट को एडेन मेलर ने ऑक्सफोर्ड और बर्मिंघम यूनिवर्सिटी के AI एक्सपर्ट के साथ मिलकर बनाया है।

रोबोट द्वारा बनाई गई इस पेंटिंग को 27 बिड रिसीव हुए हैं, जिसे अमेरिका के एक व्यक्ति ने खरीदा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस पेंटिंग को A.I God नाम से प्रदर्शित किया गया, जिसमें एक ब्रिटिश गणितज्ञ की तस्वीर है। इसके लिए 10 लाख डॉलर से अधिक की बोली लगाई गई। इस पेंटिंग के लिए बोली की शुरुआती कीमत 1.8 लाख डॉलर यानी करीब 1.5 करोड़ रुपये थी।

क्या है Ai-Da?

Ai-Da एक ह्यूमनॉइड रोबोट है जिसका नाम 19वीं सदी की गणितज्ञ Ada Lovelance के नाम पर रखा गया है। Ada को दुनिया की पहली कंप्यूटर प्रोग्रामर के रूप में जाना जाता है। इस ह्यूमनॉइड रोबोट को आधुनिक कला विशेषज्ञ एडम मेलर ने 2019 में विकसित किया था। इस रोबोट को बर्मिंघम और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के 30 से अधिक AI शोधकर्ताओं की टीम ने एडन मेलर के साथ मिलकर बनाया है।

इस ह्यूमनॉइड रोबोट में महिलाओं जैसे चेहरे हैं। यह रोबोट ड्राइंग और पेंटिंग करने में सक्षम है। इसके लिए रोबोट अपनी आंखों में लगे कैमरे का इस्तेमाल करता है। इसमें दिए गए कैमरे AI एल्गोरिदम का इस्तेमाल करते हैं और पेंटिंग रोबोटिक आर्म्स के जरिए बनाई जाती है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस ह्यूमनॉइड रोबोट ने अब तक 15 अलग-अलग पेंटिंग बनाई हैं।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

Instagram का ये AI फीचर गलत उम्र बताने पर देगा सजा

Next Story

इंटरनेट के बिना भी कर सकते हैं UPI Payment! जानें कैसे

Latest from Latest news

Don't Miss