Google को Android TV मामले में करोड़ों का नुकसान हुआ है। 2021 में CCI ने एंड्रॉयड टीवी मार्केट में अनुचित व्यापार व्यवहार को लेकर केस दर्ज किया था।
Android TV Case: Google ने अपने दो साल पुराने Android TV केस का निपटारा किया है। टेक कंपनी ने CCI के साथ 20.24 करोड़ रुपये में यह मामला सुलझाया है। कंपनी पर Android TV सेगमेंट में अनुचित व्यापार व्यवहार के लिए केस किया गया था। कंपनी ने करीब चार साल बाद इस मामले को सुलझाने का फैसला किया है।
यह पहली बार है जब Google की ओर से कोई मामला सुलझाया गया है। 2023 में CCI ने नियमों में बदलाव करते हुए कंपनियों पर सेटलमेंट और कमिटमेंट का प्रावधान जोड़ा था। नियमों में बदलाव के बाद Google की ओर से सुलझाया गया यह पहला मामला है। Google के खिलाफ साल 2021 में CCI में अनुचित व्यापार की शिकायत कराई गई थी, जिसके बाद से इस मामले की सुनवाई हो रही थी।
इन शर्तों के साथ हुआ सेटलमेंट
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले में करीब 4 साल तक चले केस के बाद CCI ने टेक कंपनी को New India Agreement के तहत इस मामले में समझौते का प्रस्ताव दिया, जिसे Google ने स्वीकार कर लिया है। Google भारत में Android Smart TV के लिए Play Store और Play Services के लिए स्टैंडअलोन लाइसेंस प्रदान करेगा, जिससे इन सेवाओं को बंडल करने या डिफॉल्ट प्लेसमेंट शर्तें लागू करने की आवश्यकता समाप्त हो जाएगी।
भारत में भेजे जाने वाले उन डिवाइस के लिए वैध एंड्रॉयड कम्पैटिबिलिटी कमिटमेंट की आवश्यकता को दरकिनार करके, जिनमें Google ऐप शामिल नहीं हैं, OEM अब TADA का उल्लंघन किए बिना असंगत Android devices बेच और विकसित कर सकते हैं।