Samsung का नया AI फ्रिज ढूंढेगा फोन और कंट्रोल करेगा AC

3 mins read
92 views
AI Feature
April 2, 2025

Samsung का यह स्मार्ट फ्रिज न केवल फोन ढूंढेगा, बल्कि वॉयस कमांड के जरिए घर के एयर कंडीशनर या विंडो ब्लाइंड्स को भी कंट्रोल कर सकता है।

Samsung New AI Fridge: आजकल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हर जगह देखने को मिल रहा है। मोबाइल फोन में तो AI का इस्तेमाल काफी पहले से हो रहा था, लेकिन अब Samsung ने इसे फ्रिज में भी जोड़ दिया है। कंपनी ने एक नया AI-पावर्ड रेफ्रिजरेटर लॉन्च किया है, जो सिर्फ खाने-पीने की चीजें ठंडी रखने के लिए ही नहीं, बल्कि आपके खोए हुए फोन को ढूंढने में भी मदद करेगा।

कैसे काम करता है यह स्मार्ट फ्रिज?

Samsung के Bespoke AI रेफ्रिजरेटर में 9-इंच का होम स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। अगर आपका फोन घर में कहीं गुम हो गया है, तो आपको बस यह कहना होगा Hi Bixby, find my phone। इसके बाद Bixby असिस्टेंट आपकी आवाज पहचानकर सही फोन पर रिंग करेगा।

यह फ्रिज सिर्फ फोन ढूंढने तक सीमित नहीं है। यह आपके घर के दूसरे स्मार्ट डिवाइसेस जैसे एयर कंडीशनर और विंडो ब्लाइंड्स को भी वॉयस कमांड के जरिए कंट्रोल कर सकता है। इसके अलावा, यह सिस्टम रियल-टाइम वेदर डेटा के हिसाब से खुद को एडजस्ट भी कर सकता है।

AI से और कितना स्मार्ट होगा आपका घर?

Samsung का यह AI-पावर्ड रेफ्रिजरेटर स्मार्ट होम का एक और कदम है। आने वाले समय में हम और भी ज्यादा स्मार्ट अप्लायंसेस देख सकते हैं, जो हमारे काम को और आसान बना देंगे। तो आपको क्या लगता है, क्या ये नया AI फ्रिज आपके किचन एक्सपीरियंस को बेहतर बना सकता है?

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

WhatsApp account ban
Previous Story

Alert: WhatsApp ने 97 लाख अकाउंट किए बैन, कहीं आपका भी तो नहीं?

Robotics
Next Story

ड्रोन से भिड़ा रोबोटिक डॉगी! Video देख हैरान हुए लोग

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss