होली में शानदार फोटो खींचने के लिए अपनाएं ये Trick

6 mins read
51 views
iPhone 16 Pro Max features
March 14, 2025

होली पर बेहतरीन फोटो कैसे क्लिक करें? जिस फोटोग्राफर की टिम कुक ने तारीफ की है, उन्होंने अब होली पर बेहतरीन फोटो खींचने के टिप्स शेयर किए हैं।

Holi 2025: होली रंग, उल्लास और उत्साह से भरा हुआ त्योहार है। लोग होली के मौके पर एक से बढ़कर एक फोटो खींचते हैं और आनंद लेते हैं। इस खास मौके पर मुंबई के मशहूर फोटोग्राफर जोशुआ कार्तिक ने बताया है कि कैसे बेहतरीन तरीके से फोटो खींच सकते हैं। ऐसे में उन्होंने फोटो खींचने के लिए iPhone 16 Pro Max का इस्तेमाल करने के कुछ बेहतरीन टिप्स शेयर किए हैं। आपको बता दें कि, जोशुआ की फोटोग्राफी की तारीफ टिम कुक ने भी की है।

क्या बोले फोटोग्राफर

जोशुआ कार्तिक कहते हैं कि हर मौके का फायदा उठाओ और जितना सोचते हो उससे ज्यादा मेहनत करो। iPhone 16 Pro Max में फोटोग्राफिक स्टाइल फीचर का यूज करके होली की तस्वीरों के लिए कस्टम प्रीसेट बनाए जा सकते हैं। इस फीचर से कलर, हाइलाइट और शैडो को रियल-टाइम में एडजस्ट किया जा सकता है, जिससे तस्वीरों में और जान आ जाती है।

अगर आप रंग, पानी से बचाकर होली की मस्ती से भरे खूबसूरत पलों को शानदार तरीके से कैद करना चाहते हैं, तो iPhone 16 Pro Max के 4K 120fps डॉल्बी विजन फीचर का यूज करना सबसे अच्छा रहेगा। इस फीचर की हेल्प से आप स्लो मोशन में शानदार और हाई-क्वालिटी वीडियो बना सकते हैं, जो हर रंग के अलग-अलग शेड्स को सामने लाता है।

कैमरे से लें परफेक्ट ग्रुप शॉट्स

होली दोस्तों और परिवार के साथ मनाया जाने वाला त्योहार है। इस मौके को यादगार बनाने के लिए ग्रुप फोटो बहुत जरूरी है। कार्तिक कहते हैं कि iPhone 16 Pro Max का 48MP अल्ट्रा वाइड कैमरा इस काम के लिए एकदम सही है। इसकी हेल्प से बिना किसी को फ्रेम से बाहर छोड़े साफ और हाई-रेजॉलूशन ग्रुप फोटो खींची जा सकती है

होली में फोटोग्राफी के लिए बेहतरीन टिप्स

  • प्राकृतिक रोशनी का इस्तेमाल करें: होली की तस्वीरें दिन के उजाले में बेहतर दिखती हैं, खासकर अगर सूरज की रोशनी बगल से आ रही हो।
  • सही रंग का तालमेल: तस्वीरों में जीवंतता बनाए रखने के लिए होली में चमकीले और विपरीत रंगों का इस्तेमाल करें।
  • एक्शन शॉट लें: उड़ते हुए रंगों, चेहरे पर पानी गिरने या हंसी के अनमोल पलों को कैद करें।
  • स्पेशल मोमेंट्स पर ध्यान दें: पानी और रंगों के छींटे पड़ने वाले पलों को धीमी गति के वीडियो में कैद करें।
  • वाटरप्रूफ कवर का इस्तेमाल करें: iPhone 16 Pro Max IP68 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट है, लेकिन बेहतर सुरक्षा के लिए वाटरप्रूफ कवर का इस्तेमाल करें

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Gemini
Previous Story

Google ने लॉन्च किया अपना पहला AI मॉडल, जानें खासियत

Latest from Gadgets

Don't Miss