Duck.ai के सर्च इंजन में यूजर को मिलेगा AI सपोर्ट

5 mins read
57 views
Google
March 11, 2025

जब कोई उपयोगकर्ता जानकारी खोजता है, तो उसे AI द्वारा उत्पन्न संक्षिप्त उत्तर प्राप्त होगा, जिससे जानकारी को समझना त्वरित हो जाएगा।

Duck.ai : DuckDuckGo ने अपने सर्च इंजन में AI-बेस्ड आंसर की शुरुआत करने का ऐलान किया है। यह फीचर अब तक Beta वर्जन में मौजूद था, लेकिन इसे अब सभी यूजर्स के लिए जारी किया जा रहा है। यूजर्स को इस फीचर के जरिए उनके द्वारा सर्च किए गए क्वेरीज का AI-बेस्ड समरी मिलेगा, जो Google के AI ओवरव्यूज जैसा होगा। हालांकि, DuckDuckGo ने यूजर्स को इस फीचर को पूरी तरह से बंद करने या कस्टमाइज करने का ऑप्शन दिया है।

क्या बोले DuckDuckGo के सीईओ

DuckDuckGo के सीईओ और संस्थापक गेब्रियल वेनबर्ग ने इस नए AI फीचर का ऐलान किया है। ऐसे में जब कोई यूजर किसी जानकारी को सर्च करेगा तो उसे AI द्वारा जेनरेट किया गया एक जवाब मिलेगा, जिससे जानकारी को जल्दी से समझने में हेल्प होगी। हालांकि, कई यूजर AI द्वारा जेनरेट किए गए जवाबों के बजाय पारंपरिक सर्च रिजल्ट को प्रायोरिटी देते हैं। Google यूजर्स को AI ओवरव्यू को बंद करने का ऑप्शन नहीं देता है, जिसकी वजह से कई लोग इसे डिसेबल करने के तरीके खोज रहे हैं।

क्या हैं ये चार ऑप्शन

DuckDuckGo ने इस प्रोब्लम को सॉल्व करते हुए यूजर्स को पूरा कंट्रोल दिया है। यूजर्स सर्च सेटिंग्स में AI फीचर सेक्शन में इस फीचर की फ़्रीक्वेंसी को कंट्रोल कर सकते हैं।

  • Never : आप इस सुविधा को पूरी तरह से बंद कर सकते हैं।
  • On-Demand : उपयोगकर्ता खोज पृष्ठ पर एक बटन टैप करके स्वयं AI-सक्षम उत्तर उत्पन्न कर सकते हैं।
  • Sometimes : AI-आधारित उत्तर कभी-कभी दिखाई देंगे।
  • Often : AI-आधारित उत्तर लगभग 20% खोजों में दिखाई देंगे।
  • कंपनी ने कहा कि AI मॉडल को कोई भी व्यक्तिगत जानकारी नहीं भेजी जाती है, जिससे उपयोगकर्ता की गोपनीयता सुनिश्चित होती है।

क्या है Duck.ai में अपग्रेड

इसके अलावा, Duck.ai को भी नई क्षमताओं के साथ अपग्रेड किया गया है। इसमें अब OpenAI के GPT-4o मिनी और o3-मिनी जैसे नए AI मॉडल और साथ ही Meta Llama 3.3 शामिल हैं। नई सुविधाओं में एक “हाल ही की चैट” सुविधा भी शामिल है, जो उपयोगकर्ताओं की हाल की चैट को उनके डिवाइस पर स्थानीय रूप से संग्रहीत करती है। DuckDuckGo का दावा है कि ये चैट कंपनी के सर्वर या AI प्रदाता के सर्वर पर सेव नहीं होती हैं।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Apple AI Tool
Previous Story

फिर सुर्खियों में आया Apple AI, मैसेज में महिला से पूछीं अश्लील बातें

cyber crime
Next Story

WhatsApp पर आज ही ऑफ करें ये Settings, स्कैम से रहेंगे सेफ

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss