सोमवार को साइबर हमले के कारण X की सेवाएं कई बार बाधित हुईं। वहीं, एलन मस्क ने इस साइबर हमले को यूक्रेन से जोड़ा है।
Elon Musk statement: सोमवार को पूरे देश में X डाउन हो गया था, जिसके कारण लोगों को लॉग इन करने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा था। कई यूजर ने इसकी शिकायत की थी, ठीक होने के बाद यह फिर से डाउन हो गया था। हालांकि, डाउन होने की वजह सामने नहीं आई थी, लेकिन अब एलन मस्क ने कहा है कि X पर बड़ा साइबर अटैक हुआ था, जिसके कारण यह डाउन हुआ था। उन्होंने इसे यूक्रेन से जोड़ा है।
क्या बोले एलन मस्क
एलन मस्क ने इस मामले में कहा है कि हमें ठीक से नहीं पता कि क्या हुआ है, लेकिन बड़ा साइबर हमला हुआ, जिससे X का सर्वर ठप हो गया है। इस साइबर हमले का IP यूक्रेन का था। एलने मस्क ने इससे पहले X की एक पोस्ट में कहा था कि X पर हर दिन हमले होते हैं, लेकिन यह हमला बहुत सारे रिसोर्सेस के साथ किया गया है। इस हमले में एक बड़ा और संगठित ग्रुप या कोई देश भी शामिल हो सकता है।
इस ग्रुप ने ली इसकी जिम्मेदारी
Palestine सपोर्टर हैकर ग्रुप Dark Storm Team ने X पर हुए इस हमले की जिम्मेदारी ली है। वहीं, Telegram चैनल पर इस ग्रुप ने दावा किया है कि उसने X के सर्वर पर साइबर हमला किया है। यह ग्रुप आमतौर पर उन देशों और कंपनियों को निशाना बनाता है, जो गाजा में इजरायल की कार्रवाई का समर्थन करते हैं।
एलन मस्क लगातार युक्रेन की आलोचना करते आएं
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी एलन मस्क लगातार यूक्रेन की आलोचना करते रहे हैं। उन्होंने हाल ही में कहा था कि अगर Starlink की सैटेलाइट सेवा बंद कर दी गई, तो यूक्रेन की फ्रंट लाइन ध्वस्त हो जाएगी। हालांकि, उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया है कि वे ऐसा नहीं करेंगे। उन्होंने Starlink सेवाओं को यूक्रेनी सेना के लिए मजबूत सहारा बताया था।