अब आपको ईमेल लिखने के लिए किसी से मदद मांगने की जरूरत नहीं पड़ेगी। Gmail खुद ही आपके लिए ईमेल लिख देगा। जिसे आप आसानी से भेज सकते हैं।
Gmail Tips: Gmail का इस्तेमाल ज्यादातर लोग ऑफिस वर्क के लिए करते हैं। प्रोफेशनल्स के लिए Gmail काफी फायदेमंद है। हालांकि, कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें इसमें मौजूद खास फीचर्स के बारे में नहीं पता है। अगर आपको मेल लिखना नहीं आता तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप एक ट्रिक अपना सकते हैं जिसके बाद मेल अपने आप लिख जाएगा। इतना ही नहीं, Mail टाइफ होने के बाद आप अपनी जरूरत के हिसाब से उसमें बदलाव भी कर सकते हैं। यह सुविधा आपको Gmail पर मिलेगी।
Gmail खुद लिखेगा मेल
- इसके लिए सबसे पहले Gmail खोलें।
- इसके बाद Compose Email option पर टैप करें।
- मेल क्रिएट करने का ऑप्शन खुलेगा, जहां आपको To ऑप्शन में उस व्यक्ति की ईमेल आईडी डालनी होगी, जिसे आप मेल भेजना चाहते हैं।
- इसके बाद ईमेल के सब्जेक्ट सेक्शन में आपको मेल के हिसाब से सब्जेक्ट लिखना होगा।
- इसके बाद मेल के मेन बॉडी में मेल टाइप करने के लिए help me write या Alt+H टाइप करें और enter दबाएं।
- एक चैट बॉक्स खुलेगा।
- चैट बॉक्स में आपको उस टॉपिक के बारे में बताना होगा जिस पर आप मेल लिखना चाहते हैं।
- अगर आपको छुट्टी के लिए मेल चाहिए तो आपको Write a mail for leave लिखना होगा।
- इसके बाद Create ऑप्शन पर टैप करें।
- ऐसा करते ही आपके सामने सैंपल मेल लिखा हुआ दिखाई देगा।
- अगर आप कुछ बदलाव करना चाहते हैं तो आपको Recreate और Refine का ऑप्शन मिलेगा।
हालांकि, अगर यह फीचर आपके सिस्टम में काम नहीं करता है तो आप AI टूल ChatGPT की मदद भी ले सकते हैं।