Apple यूजर के लिए बड़ी खबर, हटाए गए 1 लाख 35 हजार ऐप्स

5 mins read
109 views
Apple App Store
February 24, 2025

Apple ने हाल ही में अपने ऐप स्टोर से करीब 1 लाख 35 हजार ऐप्स को हटा दिया है। दरअसल, Apple ने ऐप डेवलपर्स से 17 फरवरी तक अपनी बिजनेस संबंधी जानकारी जमा करने को कहा था।

Apple App Store:  iPhone यूजर के लिए बेहद जरूरी खबर है क्योंकि Apple ने हाल ही में अपने ऐप स्टोर से करीब 1 लाख 35 हजार ऐप्स को हटाया है। ऐप स्टोर को और भी ज्यादा सेफ और ट्रांसपेरेंट बनाने के लिए यह कदम उठाया गया है। दरअसल, Apple ने ऐप डेवलपर्स से 17 फरवरी तक अपनी बिजनेस संबंधी इन्फॉर्मेशन जमा करने को कहा था, लेकिन लाखों ऐप्स ने ऐसा नहीं किया। इसी कारण कंपनी ने उन्हें बैन कर दिया और कुछ दिनों में करीब 1 लाख 35 हजार ऐप्स को अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया। यह कार्रवाई यूरोपियन यूनियन के नियमों के तहत की गई है।

क्या है यूरोपीय संघ का नियम

यूरोप में ऑनलाइन चीजों के लिए नया नियम बनाया गया है। नए नियम के अनुसार, ऐप बनाने वालों को अपने ऐप को ऐप स्टोर में लिस्ट करने के लिए अपना पता, ईमेल और फोन नंबर जैसी इन्फोर्मेशन देनी होगी। जिन लोगों ने यह इन्फोर्मेशन नहीं दी, उनके ऐप हटा दिए गए।

ऐप डेवलपर्स को 17 फरवरी तक दिया गया था समय

यूरोप में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के लिए डिजिटल सर्विस एक्ट लागू किया गया है, जिसे अस्थायी तौर पर 2023 में लागू किया गया था। यह 17 फरवरी 2025 से पूरी तरह प्रभावी हो गया। इसी कारण ऐप डेवलपर्स को 17 फरवरी तक का समय दिया गया। Apple ने साफ किया है कि जब तक जरूरी बिजनेस जानकारी नहीं दी जाती, तब तक ऐप्स पर रोक रहेगी। एप स्टोर लॉन्च होने के बाद से Apple की ओर से उठाया गया यह कदम बड़ा है।

सिम कार्ड खरीदने के लिए सरकार के नए नियम

सरकार ने लोगों की सेफ्टी के लिए हाल ही में घोषणा की है कि देश की सभी मोबाइल फोन कंपनियों को ग्राहकों को सिम कार्ड बेचने वाले हर व्यक्ति का रजिस्ट्रेशन कराना होगा। बता दें कि यह नियम पहले से ही लागू है, लेकिन अब कंपनियों को इसका पूरी तरह से पालन करने के लिए और समय दिया गया है, जो 31 मार्च 2025 है। इसका मकसद फर्जी सिम कार्ड से होने वाले सभी क्राइम को रोकने में हेल्प मिलेगी। इसके अलावा सरकार उन लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई करेगी, जिनके नाम पर एक निश्चित संख्या से अधिक सिम कार्ड रजिस्टर्ड हैं।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Stock Market News
Previous Story

घंटों में ही 50% बढ़ा Just Eat का शेयर, चारों ओर हो रही चर्चा

DMRC
Next Story

Delhi Metro में अब यात्रियों को मिलेगी ‘सुपरफास्ट कनेक्टिविटी’

Latest from Apps

Don't Miss