JioHotstar हुआ लॉन्च, हर महीने मिलेंगे Free कंटेट

6 mins read
260 views
JioCinema
February 15, 2025

JioStar ने JioHotstar लॉन्च किया है। इस प्लेटफॉर्म पर आप फिल्मों से लेकर स्पोर्ट्स तक का लुत्फ उठा सकेंगे। इसके सब्सक्रिप्शन प्लान का भी खुलासा हो गया है।

Jio Hotstar Launched: Reliance और वॉल डिज्नी की संयुक्त मीडिया कंपनी JioStar ने JioHotstar लॉन्च किया है। यह नया प्लेटफॉर्म Disney+ Hotstar और JioCinema को मिलाकर लॉन्च किया गया है। इस प्लेटफॉर्म में यूजर्स शो, मूवी, स्पोर्ट्स जैसे मनोरंजन का लुत्फ उठा सकेंगे। कंपनी ने इसके सब्सक्रिप्शन प्लान की भी घोषणा कर दी है।

क्या होगा मौजूदा कस्टमर का

Jio Hotstar के लॉन्च होने के बाद कई यूजर्स के मन में सवाल होगा कि उनके मौजूदा प्लान का क्या होगा? इस पर कंपनी ने कहा है कि Jio Cinema और Disney Plus Hotstar के कस्टमर बिना किसी परेशानी के Jio Hotstar सब्सक्रिप्शन सेटअप कर सकेंगे। Jio Hotstar के सीईओ एंटरटेनमेंट केविन वाज ने इस पर कहा कि Disney Plus Hotstar के मौजूदा कस्टमर को नए प्लेटफॉर्म में कोई बदलाव नहीं मिलेगा। मौजूदा सब्सक्राइबर्स का सब्सक्रिप्शन मौजूदा कीमतों पर भी जारी रहेगा। वहीं, दूसरी तरफ Jio Cinema सब्सक्राइबर्स को Jio Hotstar Premium में माइग्रेट कर दिया जाएगा। Jio Cinema सब्सक्राइबर्स को ऑटोमैटिक प्रीमियम एक्सेस दिया जाएगा।

कुछ घंटे फ्री में देख सकेंगे अपनी पसंदीदा चीज

कंपनी ने कहा है कि नए प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को हर महीने कुछ घंटों के लिए फ्री स्ट्रीमिंग मिलेगा। इस दौरान वह हॉलीवुड फिल्मों को छोड़कर बाकी सभी कंटेंट देख सकेंगे। यूजर्स इस प्लेटफॉर्म पर Disney, NBCUniversal Peacock, Warner Bros, Discovery HBO और Paramount आदि का कंटेंट देख सकेंगे। इसके अलावा आप ICC, IPL, WPL, Premium League, Wimbledon, Pro Kabaddi League और Indian Super League  जैसी चीजें भी देख सकेंगे। यानी कि यूजर्स एक ही जगह पर सभी तरह के कंटेंट का मजा ले सकेंगे।

देखें प्लान की कीमत

JioHotstar में तीन प्लान होंगे। सबसे सस्ता मोबाइल प्लान होगा, जिसे सिर्फ एक डिवाइस पर स्ट्रीम किया जा सकेगा। इसका रेजोल्यूशन 720P होगा, जो तीन महीने का सब्सक्रिप्शन 149 रुपये और एक साल का सब्सक्रिप्शन 499 रुपये में मिलेगा। दूसरा सुपर प्लान है, इसमें एक साथ दो डिवाइस पर एक्सेस किया जा सकेगा और इसमें यूजर्स को 1080P का रेजोल्यूशन मिलेगा। यह तीन महीने के लिए 299 रुपये और एक साल के लिए 899 रुपये में उपलब्ध होगा। तीसरा और सबसे महंगा प्लान प्रीमियम एड फ्री प्लान होगा। इसे एक साथ 4 डिवाइस पर एक्सेस किया जा सकेगा और इसमें कोई ऐड नहीं दिखेगा। यूजर्स इसमें 4K स्ट्रीमिंग का मजा ले सकेंगे। इसके लिए तीन महीने का प्लान 499 रुपये और सालाना प्लान 1,499 रुपये में उपलब्ध होगा।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Facebook
Previous Story

क्या है Meta Brain Typing टेक्नोलॉजी? जानें इसका इस्तेमाल

Instagram
Next Story

Instagram अकाउंट बंद हो जाने पर कैसे करें रिकवरी?

Latest from Apps

Don't Miss