X की एक महिला कर्मचारी ने एलन मस्क को Happy Valentine’s Day लिखा, जिस पर एलन मस्क ने अपना दिल भेजा।
Elon Musk: आज पूरी दुनिया अपने-अपने प्यार के साथ Valentine’s Day सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस मौके पर X की कर्मचारी नोएमी ने भी एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उनकी मां ने एलन मस्क को ‘हीरो’ कहा है। नोएमी ने अपनी मां के इस मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है ‘Happy Valentine’s Day’। इसके साथ ही उन्होंने इस पोस्ट में एलन मस्क को भी टैग किया है।
कौन है नोएमी
X प्रोफाइल के अनुसार, नोएमी कंपनी की सेल्स और पार्टनरशिप टीम का हिस्सा हैं। उनकी इस पोस्ट को कई लोगों ने देखा और मजेदार रिएक्शन दिया है।
एलन मस्क ने भेजा दिल
नोएमी के इस पोस्ट पर एलन मस्क ने भी रिएक्शन दिया है। उन्होंने इस पोस्ट पर दिल वाली इमोजी के साथ जवाब दिया है। उनका यह जवाब तुरंत ही सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। इस बातचीत के बाद X पर लोगों के रिएक्शन की बाढ़ आ गई है। कई यूजर्स ने एलन मस्क की तारीफ भी की, तो कुछ ने इस पूरे मामले पर मजेदार मीम्स और मजाकिया कमेंट भी किए,