अगर आप भी iPhone SE 4 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो आपका इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। फरवरी में फोन की लॉन्चिंग हो सकती है।
Apple iPhone SE : Apple हर साल अपने यूजर्स के लिए नए iPhone लॉन्च करता है। इसको लेकर Apple के सीईओ टिम कुक ने X पर बड़ी जानकारी दी है। टिम कुक ने पोस्ट कर कंफर्म किया है कि Apple का नया iPhone अगले हफ्ते लॉन्च होने वाला है। टिम कुक ने लिखा है कि 19 फरवरी को Apple परिवार में iPhone SE 4 की एंट्री होने वाली है। iPhone SE 4 को लेकर काफी समय से चर्चाएं चल रही है।
फरवरी में हो सकती है बिक्री
iPhone SE के इस हफ्ते लॉन्च होने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। याद दिला दें कि 2016 में पहला iPhone SE इवेंट के दौरान लॉन्च हुआ था, लेकिन SE 2 और SE 3 मॉडल बिना इवेंट के लॉन्च किए गए थे। चौंकाने वाली बात यह है कि कंपनी SE सीरीज के चौथे iPhone को लेकर टीजर जारी कर रही है। खबरों के मुताबिक, इस नए iPhone की बिक्री 28 फरवरी से शुरू हो सकती है। आइए जानते हैं इस अपकमिंग आईफोन में क्या-क्या फीचर्स दिए जा सकते हैं?
कैसा होगा iPhone का फीचर
Apple ब्रांड के इस नए iPhone में 6.1 इंच का OLED सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले हो सकता है। अच्छे परफॉर्मेंस के लिए A18 बायोनिक प्रोसेसर और 8 GB RAM के साथ Apple इंटेलिजेंस फीचर शामिल किए जा सकते है। इसके अलावा कंपनी पहली बार iPhone में Qualcomm modem की जगह खुद का मॉडम इंटीग्रेट कर सकती है। कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के रियर में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा हो सकता है।
क्या होगी कीमत
इस अपकमिंग iPhone की कीमत के बारे में भी जानकारी सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone SE सीरीज में आने वाले इस नए iPhone को 50,000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।