क्या है MyBharat पोर्टल? PM Modi ने दी जानकारी

4 mins read
51 views
MyBharat portal
February 7, 2025

भारत सरकार का My Bharat पोर्टल आपको स्वयंसेवक बनकर समाज सेवा करने में मदद कर सकता है। इस पोर्टल पर आप आसानी से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

MyBharat portal : MyBharat पोर्टल के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद भवन में MyBharat पोर्टल के बारे में जानकारी दी है। यह पोर्टल भारत सरकार का डिजिटल प्लेटफॉर्म है। इस पोर्टल की हेल्प से 15 से 29 साल के युवा वॉलंटियर के तौर पर जुड़ सकते हैं। एजुकेशन और स्किल डेवलपमेंट के लिए भी MyBharat पोर्टल से जुड़ सकते हैं। युवाओं को MyBharat पोर्टल पर संपर्क बनाने और अपने विचारों का आदान-प्रदान करने की सुविधा मिलती है।

कैसे करें रजिस्टर

  • आपको My Bharat पोर्टल https://mybharat.gov.in/पर जाना होगा।
  • साइन इन ऑप्शन चुनें।
  • मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद Consent विकल्प चुनें।
  • OTP दर्ज करने के बाद मोबाइल नंबर वेरिफाई करें।
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा। आपको पूरा नाम, जन्मतिथि, लिंग, राज्य और जिला का डिटेल भरना होगा। इसके बाद आपको शहरी और ग्रामीण विकल्प चुनना होगा। इसके बाद लोकल बॉडी और पिन कोड दर्ज करें।
  • अब आपको consent to term of use विकल्प को चुनें और Submit करें। ऐसा करने से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आसानी से पूरी हो जाएगी।

My Bharat पोर्टल पर क्या-क्या मिलेगी सर्विस

My Bharat पोर्टल के जरिए रुचि का क्षेत्र, शिक्षा और भाषा जैसी जानकारी दर्ज की जा सकती है। साथ ही, इस पोर्टल की हेल्प से वॉलंटियर के तौर पर जुड़ने का मौका भी मिलता है।

आप इस पोर्टल के माध्यम से स्वयंसेवक के रूप में जुड़कर समाज के लिए बेहतर काम कर सकते हैं। इसके अलावा, आप इस पोर्टल के माध्यम से अपने आस-पास चल रहे समाज सेवा के कार्यों से जुड़कर भी सेवा कर सकते हैं। इस पोर्टल के माध्यम से आपको शिक्षा शिविरों में शामिल होने का अवसर भी मिलता है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Google Chrome
Previous Story

MacBook यूजर्स सावधान! गलती से भी ऐसे न करें Google Chrome अपडेट

Optimus Humanoid Robot
Next Story

Elon Musk इंजीनियर्स को दे रहे Job! जल्दी करें अप्लाई

Latest from Apps

Don't Miss